After Ludhiana, now flights from Bathinda to Delhi
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

लुधियाना के बाद अब बठिंडा से भी दिल्ली की उड़ान, मुख्यमंत्री भगवंत मान दिखाएंगे हरी झंडी

After Ludhiana, now flights from Bathinda to Delhi

After Ludhiana, now flights from Bathinda to Delhi

After Ludhiana, now flights from Bathinda to Delhi- चंडीगढ़। बठिंडा एयरपोर्ट से भी अब जहाज उड़ान भरेंगे। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को एयरपोर्ट दोबारा लोगों के लिए खुलने जा रहा रहा है। एयरपोर्ट से पहली उड़ान बुधवार को दोहपर 12:30 बजे बठिंडा से दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह एक घंटा 40 मिनट के बाद दोपहर 2:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इससे पहले दिल्ली से फ्लाइट का समय सुबह 10:30 बजे है। यह फ्लाइट दोपहर 12:10 बजे बठिंडा में लैंड करेगी। इसका किराया एक हजार रुपये तय किया गया है। इसे सीएम भगवंत मान शुरू करेंगे। हालांकि कोरोना काल से यह एयरपोर्ट बंद पड़ा था। एयरपोर्ट से उडऩे वाली फ्लाइट गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर जाएगी। इससे पहले यह फ्लाइट मंगलवार को शुरू की जानी थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से भी फ्लाइट की हाल ही में शुरुआत की थी। अब कोरोना के बाद से बंद पड़े बठिंडा एयरपोर्ट को खोलने की तैयारी की है। इससे पहले बठिंडा से दिल्ली और जम्मू तक की फ्लाइट थी। मगर कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया था। फिलहाल कंपनी 19 सीटर विमान का संचालन करेगी। जरूरत पडऩे पर बड़ा विमान भी संचालित किया जा सकेगा।