पंचकुला के सेक्टर 11 होटल में देर रात लगी आग के बाद ,दमकल विभाग का होटलों पर शिकंजा
Panchkula Fire Incident
अर्थ प्रकाश संवाददाता: पंचकूला, 3 अप्रैल। Panchkula Fire Incident: सेक्टर 11 के होटल जलसा में आग लगने के दौरान बाल बाल बचे युवक युवती के मामले में सामने आई होटल की लापरवाही को देखते हुए जिला दमकल विभाग शहर के तमाम होटलों पर शिकंजा(Screws on all hotels) कसने जा रहा है। गर्मियां शुरू होते ही पिछले चार दिनों में शार्ट सर्किट(short circuit) से अमरावती एन्क्लेव और अब सेक्टर 11 होटल में भयंकर आग लगी जिसमें जानी नुकसान होते होते बच गया। अब दमकल विभाग की ओर से ऐसी घटना होते ही जिन होटलों, क्लबों व बार में ऐसी घटना के समय किसी तरह की लापरवाही सामने आएगी तो उसके संचालक या मालिक को बख्शा नहीं जाएगा। दमकल विभाग द्वारा सभी एनओसी की जांच की होगी। दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन इमारतों में दमकल उपकरण या एनओसी नहीं होगी तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सेक्टर 11 स्थित होटल जलसा में दमकल कर्मचारी वक्त पर नहीं पहुंचते तो शायद वहां ठहरे युवक-युवती की जान भी जा सकती थी। रविवार देररात लगी आग के बीच होटल के फायर फाइटिंग सिस्टम ऐन वक्त पर नहीं चला, जिससे दोनों की जान पर बन आई थी। मगर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर पिछली तरफ से लेडर के जरिए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फायर डिपार्टमेंट अब गर्मियों में अक्सर होने वाली शार्ट सर्किट से आग के खतरे को टालने के लिए जहां एक तरफ चैकिंग अभियान शुरू करेगा वहीं होटलों में जाकर एनओसी चेक करेगा। होटलों के फायर फाइटिंग सिस्टम चेक करने के साथ एनओसी के बारे में मालिकों व संचालकों से जवाब तलब किया जाएगा।
बता दें कि सेक्टर 11 स्थित होटल जलसा में रविवार रात तीन बजे आग ल गई थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब साढ़े चार बजे तक आग पर काबू पाया। इस दौरान दूसरी दूसरी मंजिल पर फंसे युवक और युवती को होटल के पिछली तरफ सीढ़ी लगा कर बचाया गया। जानकारी अनुसार आग लगने से पहले युवक-युवती ने ब्रर्थ-डे पार्टी बनाई थी। होटल के पिछली तरफ कुर्सी और टेबल लगे थे। वहीं पर देर रात तक पार्टी चली टेबल पर शराब की बोतलें रखी हुई थी।
सभी होटलों में होगी जांच (All hotels will be checked)
जिला दमकल विभाग अधिकारी तरसेम सिंह ने बताया कि होटल में फायर फाइटिंग सिस्टम ठीक नहीं था। होटल के पास एनओसी है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य होटलों में जाकर एनओसी चेक की जाएगी। जिनके पास एनओसी नहीं है उन होटलों के संचालकों व मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह पढ़ें: