Dead Body was Thrown in the Pond: युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, ग्रामीणों ने लगाया जाम, हंगामा
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

Dead Body was Thrown in the Pond: युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, ग्रामीणों ने लगाया जाम, हंगामा

Dead Body was Thrown in the Pond

Dead Body was Thrown in the Pond

मंसूरपुर। Dead Body was Thrown in the Pond: मंसूरपुर के लापता युवक का शव गांव के ही तालाब में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
गांव मंसूरपुर निवासी प्रियांशु (19) पुत्र ब्रह्मपाल 6 अक्तूबर की रात्रि पड़ोस में ही माता के जागरण में गया था। वह उसी रात लापता हो गया था। परिजनों ने प्रियांशु के लापता होने की गुमशुदगी मंसूरपुर थाने में दर्ज करा दी थी। पुलिस तथा परिजन प्रियांशु की तलाश में लगे हुए थे। इस संबंध में गांव के कई युवकों से पूछताछ भी की गई। शनिवार को प्रियांशु का शव गांव के ही तालाब में पड़ा मिला। परिजनों के पहचान करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
------------------------------
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रियांशु के भाई नितिन कुमार ने बताया कि उसका भाई बेगराजपुर मेडिकल में वार्ड ब्बॉय का कार्य करता था। उसके भाई की हत्या कर शव तालाब में फेंका गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
--------------------------
मां-बाप करते हैं मजदूरी
प्रियांशु के परिवार में माता-पिता तथा तीन बहनें तथा एक भाई है। एक बहन की शादी हो चुकी है। माता-पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।