अलीगढ़ में मां-बाप की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा बेटा, बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो...
अलीगढ़ में मां-बाप की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा बेटा, बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो...
अलीगढ़ के विकास नगर में संपत्ति विवाद में एक बेटे ने अपने माता-पिता व बड़े भाई की तीन साल की बेटी की बेरहमी से हथौड़े व ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुंच गया। आरोपी के खिलाफ उसके बड़े भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कुबूल कर लिया।
पुलिस के अनुसार रिटायर्ड एडीओ ओमप्रकाश (68) के दो बेटे रामेश्वर व सौरभ हैं। रिटायर्ड होने के बाद ओमप्रकाश ने बड़े बेटे रामेश्वर को जिम खुलवा दी थी। वहीं, सौरभ नशाखोरी का आदी और बेरोजगार है। सोमवार शाम पांच बजे करीब वह घर पहुंचा और पिता से जिम खोलने के लिए दस लाख रुपये की मांग की। पिता द्वारा फटकार लगाने पर उसने घर में रखे हथौड़े से पहले पिता और फिर विरोध में आई मां सोमवती की सिर में प्रहार कर हत्या कर दी और शवों को बेड के नीचे छिपाने लगा।
इसी दौरान बड़े भाई रामेश्वर, जो कि बराबर वाले मकान में रहते हैं की तीन साल की बेटी शिवा उर्फ फाल्गुनी खेलते हुए वहां पहुंच गई। आरोपी ने उसके भी सिर में हथौड़े से प्रहार कर दिया। बच्ची लहूलुहान हालत में घर के बाहर भागती हुई पहुंची तो उसकी मां वंदना ने देख लिया और शोर मचा दिया। इसके बाद मोहल्ले के लोग बच्ची को जेएन मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां बच्ची ने उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इधर, आरोपी थाने पर पहुंच गया। पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामेश्वर की ओर से भाई सौरभ के खिलाफ पुलिस को हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक पूछताछ जारी रही।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 22 वर्षीय सौरभ ने अपने माता-पिता व भतीजी की ईंट व हथौड़े से प्रहार कर हत्या की है। घटना को अंजाम देने के बाद वह स्वयं ही थाने पहुंच गया। घटना के पीछे संपत्ति व पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।