गोल्डन ग्लोब के बाद RRR का एक और धमाका, इन दो कैटेगरी में मार ली बाजी
Critics Choice Awards 2023
Critics Choice Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने एक बार फिर रिकार्ड बना दिया है। दुनियाभर में डंका बजाने वाली इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद अब बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीत लिया है। गौरतलब है कि Critics Choice Awards के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह खुशखबरी शेयर की गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि फिल्म RRR के कास्ट एंड क्रू को एक बार फिर बहुत बहुत बधाई, फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है।
इन फिल्मों के साथ ही RRR टक्कर / RRR clash with these films
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' की इस कैटगरी में टक्कर 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बार्डो', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी फिल्मों से था, लेकिन आरआरआर फिल्म में इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीत लिया।
एसएस राजामौली ने शेयर किया वीडियो / SS Rajamouli shared the video
Critics Choice Awards के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर SS राजामौली का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में राजामौली हाथ में ट्रॉफी लिए दिखाई दे रहे हैं और चेहरे पर अवार्ड जीतने की खुशी भी दिखाई दे रही है।
RRR फिल्म के नाटू-नाटू गीत को भी मिला है अवार्ड / Natu-natu song of RRR movie also got award
गौरतलब है कि लॉस एंजेलिस में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में राजामौली की फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीतने से पहले RRR फिल्म के गीत 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता।
यह पढ़ें:
Uorfi Javed से चित्रा वाघ शिकायत मामले में अंबोली पुलिस स्टेशन में 2 घंटे तक की गई पूछताछ