कोबरा काटने के बाद 30 किलोमीटर बाइक चलाकर पहुंचा अस्पताल, डिब्बे में जहरीले जीव को देखकर हैरत में पड़े डॉक्टर
Youth reached hospital with snake
Youth reached hospital with snake: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक को सांप ने काट लिया. उसने सांप की गर्दन पकड़ी और उसे बाइक से लेकर अस्पताल पहुंच गया. युवक ने डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि यही मुझे काटा है. अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सांप को देख डॉक्टर और मरीजों में हड़कंप मच गया.
डॉक्टर ने युवक को एंटी वेनम का इंजेक्शन दिया. युवक सांप पकड़ लेता है. उसके पड़ोस में सांप निकला तो उसने उसे पकड़ लिया. मौका मिलते ही सांप ने उसे काट लिया. वह अपने भाई के साथ बाइक से 30 किलोमीटर दूर सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया. मामला लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. बारिश का मौसम शुरू होते ही सांप काटने के मामलो में अचानक तेजी आ गई है.
पकड़ते में काट लिया सांप ने
हैरान करने वाला मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव का है. मंगलवार की देर शाम को एक घर में सांप निकला. सांप निकलने की सूचना पर गांव के रहने वाले सूरज वहां पहुंचा गया. सूरज बचपन से सांप पकड़ने में माहिर है. सांप पकड़ते समय उसे पैर में काट लिया. फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़ कर एक डिब्बे में बंद कर दिया. सूरज डिब्बे में बंद सांप को अपने भाई के साथ बाइक से 30 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचा.
डॉक्टर ने लगाया एंटी वेनम का इंजेक्शन
उसने डॉक्टर की पूरी बात बताई और कहा कि इसने मुझे काटा है. फिर उसने डिब्बे से निकालकर सांप को दिखाया. ये सब देख डॉक्टरों में अफरा-तफरी मच गई. मरीज भी डरने लगे. आनन-फानन में डॉक्टर ने सूरज को एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया. उसने बाद उसने सांप को डिब्बे में रखा. तब जाकर डॉक्टर और मरीज ने राहत की सांस ली. इस दौरान सांप को देखने के लिए भीड़ लग गई. सूरज ने बताया कि उसे सांप से काट लिया था. वह उस सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर अस्पताल ले आया था. उसे एंटी वेनम का इंजेक्शन दे दिया गया अब वह सही है.