बाइकर्स से बहस के बाद एसयूपी सवार ने मारी टक्कर, देखें फिर क्या हुआ
- By Vinod --
- Monday, 06 Jun, 2022
After an argument with the bikers, the SUP rider collided, see what happened then
नई दिल्ली। दिल्ली में रोडरेज का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है। यहां बाइकर्स के एक ग्रुप से कहा-सुनी होने पर एसयूवी सवार ने पहले तो बाइकर्स से बहस की, फिर उन्हें धमकाया और इसके बाद एक बाइकर को जोरदार टक्कर मार दी। अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस घटना का वीडियो बाइकर्स ग्रुप के एक मेम्बर के कैमरे में कैद हो गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया में वायरल एक मिनट 14 सेकेंड का यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। वीडियो में एसयूवी सवार बाइकर्स को धमकाते हुए नजर आ रहा है, वहीं बाइकर्स रफ्तार कम करके एसयूवी के पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं। जब एक बाइकर ने अपनी बाइक एसयूवी से आगे निकाली, तो एसयूवी में बैठे व्यक्ति ने उसे पीछे से ठोकर मार दी। इसके बाद वह भाग निकला।
एसयूवी की टक्कर से बाइकर सडक़ पर गिरकर काफी दूर तक घिसटता रहा। हालांकि, बाइकिंग गियर्स के चलते उसकी जान बच गई। जिस बाइक सवार को टक्कर मारी गई, वह 20 साल के श्रेयांश हैं। उनके ही ग्रुप के एक सदस्य अनुराग अय्यर ने वीडियो शेयर किया और सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए कार ड्राइवर को पकडऩे की मांग की है। उन्होंने यह भी लिखा कि हम ऐसे हादसों के लिए वोट और टैक्स नहीं देते।
बाइकर ने बताया, ‘मैं अपने 8-10 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था जब वह हमारे पास आया और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा। उसने मेरे दोस्त को धमकाया और गाली दी। मेरे दोस्त धीमे हो गए, लेकिन मैं आगे बढ़ गया। वह आदमी तेजी से आया, मेरी बाइक को टक्कर मारकर भाग गया।’
दिल्ली में अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक एसयूवी सवार को पकड़ा नहीं जा सका है। बाइकर्स के कैमरे में उसकी कार का नंबर कैद हो गया है। दिल्ली पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर ली है और वह मामले में स्वत: कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने बाइक सवारों से लिखित शिकायत देने के लिए भी कहा है। फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।