आखिर आराध्य बच्चन ने क्यों मांगी कोर्ट से मदद? क्या है पूरा मामला?
Aaradhya Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड में से एक है। आराध्या अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है, कभी अपने यूट्यूब वीडियो के कारण तो कभी अपनी क्यूट और ब्यूटीफुल लुक के कारण अक्सर फैंस की नजर उन पर रहती है। इसी बीच आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल कर दी है जिसने यह सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर आराध्या बच्चन बार-बार कोर्ट से मदद मांगने के लिए क्यों पहुंच रही है? आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
क्यों मांगा आराध्या ने कोर्ट से मदद
आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसके अनुसार उनके स्वास्थ की घायल खबरों को सोशल मीडिया और गूगल के द्वारा काफी बढ़ावा मिल रहा है। आराध्या की नई याचिका पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल और अन्य कई वेबसाइटों को नोटिस भेजा है। मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को होने वाली है। यह मामला स्टारकीड की हेल्थ के बारे में कुछ मिसालीडिंग जानकारी से जुड़ी है। आराध्या की वकील ने हाई कोर्ट को बताया है कि कुछ और अपलोडर अभी पेश नहीं हुए हैं और उनका बचाव करने का अधिकार पहले भी बंद किया जा चुका है। इससे पहले भी आराध्य की ओर से खुद के नाबालिक होने की दलील देते हुए अपने बारे में गलत रिपोर्टिंग पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है। याचिका में अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के बारे में भ्रामक जानकारी को लेकर फैसला देने की अपील भी की गई है।
2023 में भी आराध्य ने दायर की थी याचिका
इसके पहले भी आराध्या बच्चन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके तहत उन्होंने बताया था कि कुछ युटयुबर्स उन्हें लेकर कुछ गलत खबरें फैला रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर गलत जानकारी शेयर करने पर रोक भी लगाई थी। इस दौरान कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया था, कि कोई भी बच्चा चाहे वह किसी सेलिब्रिटी का हो या फिर आम जनता का आदर और सम्मान का हकदार है। किसी भी बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गलत जानकारी फैलाना गलत है और पूरी तरह अस्वीकार्य है।