आखिर कौन होगी सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक की मुख्य एक्ट्रेस? जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ टीजर
Yash Toxic Movie: मशहूर कन्नड़ एक्टर यश आज अपना 39वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने 2018 में आई अपनी फिल्म केजीएफ से नॉर्थ में शोहरत हासिल की और 2022 में इसके दूसरे पाठ से एक्टर ने देश भर में तहलका मचा दिया। तब से एक्टर बड़े परदे से दूर है। आजकल यश अपने अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर चर्चा में है, इसी बीच फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मेकर्स ने उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है, जिससे पता चलता है कि इस बार यश पर्दे पर नए अवतार में नजर आएंगे। जहां फैंस टॉक्सिक का टीजर देखने के बाद खुद को शांत रखने में मुश्किल महसूस कर रहे हैं वही वह यह जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं की फिल्म में फीमेल लीड कौन निभा रही हैं।
कौन है यश की अगली हीरोइन
टॉक्सिक की फीमेल भूमिका के लिए कई बॉलीवुड और साउथ की अभिनेत्री के बीच मुकाबला चल रहा था। इस भूमिका के लिए करीना कपूर खान, तृप्ति डिमरी, साईं पल्लवी, कियारा आडवाणी और श्रुति हसन जैसी कई अभिनेत्री के नाम सामने आए हैं, लेकिन लगता है कि गेम चेंजर की अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने इस रेस में बाजी मार ली है। अगर रिपोर्ट्स की माने टॉक्सिक के निर्माता ने उत्तर भारतीय प्रशंसकों को लुभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रि को चुना है, लेकिन दूसरी महिला किरदार की भी संभावना है जिसे श्रुति या साइ निभा सकती हैं।
यश ने दिया फैंस को तोहफ़ा
7 जनवरी को यश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट पर अपने फैंस को बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज देने की जानकारी दी। केजीएफ एक्टर ने अपना वादा पूरा करते हुए फैंस के लिए फिल्म टॉक्सिक से बड़ा तोहफा रिलीज कर दिया। बर्थडे पर फिल्म टॉक्सिक से एक दिलचस्प टीचर शेयर किया है टीजर में वह एक आलीशान कार से उतरकर कसीनो में घुसते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक पोल डांसर पर वाइन डालते नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक में यश ने सफेद सूट और टोपी पहनी हुई है और फैंस दावा कर रहे हैं कि टीजर किसी हॉलीवुड फिल्म का वाइब दे रही है। आपको बता दे की टॉक्सिक ए डार्क फेयरी टेल, गीतु मोहनदास के निर्देशन में बन रही फिल्म है यह इसी साल 10 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है। यश की यह पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नया धमाका करती है यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।