Mafia Mukhtar Ansari के बेटे अब्बास के बाद पत्नी और दो साले फरार घोषित, आत्मसमर्पण न करने पर होगी कुर्की
Mafia Mukhtar Ansari के बेटे अब्बास के बाद पत्नी और दो साले फरार घोषित, आत्मसमर्पण न करने पर होगी
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली Mafia Mukhtar Ansari के परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है. विधायक बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब पत्नी अफसा अंसारी और दोनों सालों की तलाश में छापेमारी शुरू हो गई है. कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के बावजूद फरार होने पर मऊ पुलिस ने बड़ा एक्शन करते हुए तीनों (पत्नी और दोनों सालों) को भगोड़ा घोषित कर दिया है.
मऊ के तीन थानों की पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की और नोटिस चस्पा किया. मुख्तार का परिवार (पत्नी और दोनों साले) कोर्ट के आदेश की अवहेलना व पुलिस को चकमा देकर फरार है. मऊ पुलिस ने तीनों के खिलाफ 82 की नोटिस चस्पा करते हुए कोर्ट में पेश होने की हिदायत दी है.
क्या है पूरा मामला
Mafia Mukhtar Ansari की पत्नी अफसा अंसारी और उनके दोनों सालों अनवर रजा व आतिफ उर्फ सरजील रजा ने मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में जमानत नहीं कराया है. इसी मामले में कोर्ट ने तीनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद मऊ पुलिस ने तीनों की तलाश में कई जगह छापेमारी की.
इससे पहले मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा के नाम पर जो एफसीआई गोदाम था, उसे जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया था. इसकी कीमत 3 करोड़ 26 लाख रुपये बताई जा रही है. अफसा अंसारी और उनके दोनों भाई विकास कंस्ट्रक्शन नामक फर्म में हिस्सेदार हैं. गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद अफसा अंसारी की तलाश तेज हो गई है.
पत्नी और सालों के नाम पर गोदाम, हर महीने 15 लाख की कमाई
मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में Mafia Mukhtar Ansari की पत्नी और सालों के नाम एफसीआई गोदाम है, जिसमें विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म बनाकर यह तीनों हिस्सेदार थे. जिला प्रशासन ने गोदाम को अवैध अतिक्रमण बताने के साथ ही गलत तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में 2020 में मुकदमा दर्ज किया था.
Mafia Mukhtar Ansari की पत्नी अफसा अंसारी और उनके सालों के नाम इस एफसीआई के गोदाम से 15 लाख रुपये महीने की आमदनी मुख्तार अंसारी को होती थी. इस गोदाम को 15 बीघे जमीन पर बनाया गया है, जिसको पहले ही जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया है.
बेटे की तलाश में भी जारी है छापेमारी
इसके अलावा मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ भी लखनऊ की अदालत ने फर्जी तरीके से असलहा ट्रांसफर करने के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया है. इसके बाद लखनऊ से कई टीमें बनाकर पुलिस अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी कर रही है.