8 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, विराट पर सस्पेंस बरकरार

8 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, विराट पर सस्पेंस बरकरार

8 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया

8 साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, विराट पर सस्पेंस बरकरार

लंदन। पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराने वाली भारतीय टीम गुरुवार को ला‌र्ड्स में दूसरे वनडे फिर मेजबानों को मात देकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम बेहतरीन फार्म में है। उसे एक और जीत हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए। भारतीय टीम ने पहले वनडे में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रनों पर आलआउट कर दिया था। इंग्लैंड का यह भारत के विरुद्ध वनडे में सबसे कम स्कोर रहा।

पूर्व कप्तान विराट कोहली का ग्रोइन की चोट के कारण इस मैच में भी खेलना संदिग्ध है। लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्ता कोहली चोट के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे। भारतीय टीम ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।

तेज गेंदबाजी दमदार:

रोहित शर्मा और उनकी टीम को उम्मीद होगी कि उनके गेंदबाजों को ला‌र्ड्स की पिच से भी ओवल जैसी मदद मिलेगी। बुमराह शानदार फार्म में चल रहे हैं जबकि मोहम्मद शमी किसी भी विरोधी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। दोनों ने मिलकर पहले वनडे में नौ विकेट लिए थे।

ओपनिंग जबरदस्त

ओवल में रोहित ने 58 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी खेली और साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ मिलकर भारत को बिना विकेट खोए लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे अन्य बल्लेबाजों को ओवल की पिच पर खुद को परखने का मौका नहीं मिला।

इंग्लैंड को बेहतर करनी होगी बल्लेबाजी :

जोस बटलर, जो रूट, बेन स्टोक्स, जानी बेयरस्टो, जेसन राय और लियाम लिविंगस्टोन की मौजूदगी वाला इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को रौंद सकता है लेकिन ओवल में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में ये सभी बल्लेबाज विफल रहे। ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को भारतीय आक्रमण के सामने संभलकर खेलना होगा। ला‌र्ड्स की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी की अनुकूल होती है।

टीमें इस प्रकार हैं :

इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन राय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टाप्ली और डेविड विली।

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कुष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।



Loading...