अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, राशिद खान हुए चोटिल, इस टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
Rashid Khan Injury
Rashid Khan Injury: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) इन दिनों इंग्लैंड की 100 बॉल की लीग 'द हंड्रेड' में खेल रहे हैं. इसी टूर्नामेंट में राशिद खान पर कीरोन पोलार्ड ने लगातार 5 छक्के लगाए थे. अब राशिद खान के चोटिल होने की खबर सामने आई है. राशिद टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स का हिस्सा हैं. टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए राशिद खान की इंजरी की जानकारी साझा की गई. राशिद की इंजरी अफगानिस्तान के लिए बड़ी दिकक्त बन सकती है क्योंकि अफगानिस्तान को अगले महीने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है.
अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच इकलौता टेस्ट 9 से 13 सितंबर के बीच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राशिद खान न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट में हिस्सा ले पाते हैं या नहीं.
वहीं राशिद की इंजरी की बात करें तो ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से यह नहीं साफ किया गया कि राशिद को क्या इंजरी हुई है. ट्रेंट रॉकेट्स की एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, "चोट की वजह से राशिद खान बाकी द हंड्रेड प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं." राशिद ने द हंड्रेड की पांच पारियों में 44 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए 9 विकेट अपने खाते में डाले.
राशिद की जगह ट्रेंट रॉकेट्स ने टीम में क्रिस ग्रीन को शामिल किया है. क्रिस ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. क्रिस एक स्पिनर हैं. 30 साल के क्रिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इकलौता टी20 दिसंबर, 2023 में खेला था. इसके बाद से वह दोबारा ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह नहीं बना सके.
एलिमिनेट हो चुकी है ट्रेंट रॉकेट्स
गौरतलब है कि ट्रेंट रॉकेट्स की टीम द हंड्रेड से एलिमिनेट हो चुकी है. टीम ने 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 3 में जीत दर्ज की और 4 गंवाए हैं. अब टीम को आखिरी लीग मैच 14 अगस्त को ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ खेलना है.