अफगानिस्तान में फिर बम ब्लास्ट; स्कूल में हुआ विस्फोटक हमला, 15 से ज्यादा लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Afghanistan School Bomb Blast
Afghanistan School Bomb Blast : अफगानिस्तान से एक बार फिर बम ब्लास्ट (Bomb Blast in Afghanistan) की खबर सामने आई है और यह बम ब्लास्ट फिर से एक स्कूल पर ही हुआ है| बताया जा रहा है कि, ऐबक शहर में स्थित एक स्कूल पर दोपहर की प्रार्थना के समय बम ब्लास्ट हुआ| ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इसकी चपेट में आकर करीब 16 लोगों की मौत हो गई| जबकि 25 के करीब लोग घायल बताए जाते हैं| जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है|
मरने वालों में 10 स्टूडेंट्स शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी मिल रही है कि स्कूल बम ब्लास्ट में जो 16 लोग मारे गए हैं उनमें 10 स्टूडेंट्स भी शामिल हैं| बतादें कि, जबसे अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन हुआ है और देश तालिबान के नियंत्रण में आया है| तबसे अफगानिस्तान में विस्फोट और हिंसा के मामले थम नहीं रहे हैं| तालिबान ने बन्दूक की नोक पर अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया था|
सितंबर में बम ब्लास्ट में 20 से ज्यादा स्टूडेंट्स के चीथड़े उड़े थे
ज्ञात रहे कि, इसी साल सितंबर में अफगानिस्तान के काबुल में एक एजुकेशन सेंटर पर भयानक आतंकवादी हमला हुआ था| एजुकेशन सेंटर पर बम ब्लास्ट किया गया और इस भयावह हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी| जिनमें ज्यादतार स्टूडेंट्स थे| स्टूडेंट्स के चीथड़े उड़ गए थे| इसके अलावा एक बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे|