गरीब बच्चों के दाखिले के लिए पहले की तरह जन्म प्रमाणपत्र की जगह शपथपत्र को माना जाए : तिवारी
गरीब बच्चों के दाखिले के लिए पहले की तरह जन्म प्रमाणपत्र की जगह शपथपत्र को माना जाए : तिवारी
चण्डीगढ़ : आजकल शहर के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए गरीबों के बच्चों को जन्म प्रमाणपत्र ना होने की वजह से से दर-दर भटकना पड़ रहा है। पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राइसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने नगर प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि गरीबों की बच्चों को शिक्षा की अधिकार से वंचित ना किया जाए। वैसे भी सरकार बच्चों की पढाई सुनिश्चित करने की लिए अनेक कदम उठा रही है। तिवारी ने कहा कि पहले जो बच्चे घर में ही पैदा होते थे, उन्हें शपथपत्र के आधार पर ही दाखिला मिल जाया करता था, परन्तु अब जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया गया है जिस कारण इन बच्चों के माता-पिता को जगह-जगह भटकना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल इस और ध्यान देने के मांग की है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।
तिवारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन हज़ारों बच्चो की और ध्यान नहीं दिया गया तो वे शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर इन बच्चों के साथ धरना देंगे।