Strong Password to Avoid Cyber Crimes: साइबर अपराधों से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने हेतु एडवाईजरी जारी
Strong Password to Avoid Cyber Crimes
कमजोर पासवर्ड रखना यानी साइबर अपराध को न्यौता देना- पुलिस अधीक्षक करनाल।
अपने सभी अकाउंट जैसे- नेटबैंकिंग व सोशल मीडिया अकाउंट का एक ही पासवर्ड ना रखें, समय-समय पर बदलते भी रहें
करनाल। Strong Password to Avoid Cyber Crimes: पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया के मार्गदर्शन में करनाल पुलिस की टीमें द्वारा साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है और किन-किन छोटी-छोटी सावधानियों को ध्यान में रखकर आमजन अपने आप को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए करनाल पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में विशेष तौर पर साइबर जागरूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930, 112 पर कॉल करें। इसके अलावा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा करनाल पुलिस के साइबर अपराध थाना व जिले के प्रत्येक थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दे सकते हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि साइबर अटैक से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड का भी अहम योगदान होता है। जिससे आपके नेटबैंकिंग व सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रहते तो ही हैं, अगर कोई साइबर अपराधी या हैकर आपके खातों में सेंधमारी करने की कोशिश करता है तो वह आपके अकांउट को हैक करनें में विफल हो जाता है। क्योंकि आपने अपने नेटबैंकिंग, ईमेल,फेसबुक,इंस्टाग्राम इत्यादि के अकाउंट को मजबूत पासवर्ड लगाकर सुरक्षित रखा हुआ है।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि अगर आपने अपने किसी नेटबैंकिग, ईमेल या अन्य सोशल मीडिया खातों में सरल पासवर्ड जैसें कि 1234567, मोबाइल नम्बर, abcdefgh बनाया हुआ है, जोकि कमजोर पासवर्ड की कैटेगरी में आते हैं। इस प्रकार के पासवर्ड के कारण आपका अकांउट कभी भी हैक हो सकता है। इसलिए अपनें बैंक खातें, ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रख सकें।
• पासवर्ड में नंबर और चिन्ह (symbol) दोनों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, AbjsE7uG6!@.
• पासवर्ड को मजबूत रखने के लिए उसमें कम से कम आठ अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए- aBjsE7uG.
• अपने पासवर्ड को रखते समय किसी बेहद सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें, उदाहरण के लिए, itislocked या thisismypassword.
• इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय कीबोर्ड पर एक पंक्ति में अक्षरों का इस्तेमाल न करें, जैसे- qwerty या asdfg.
• बेहद सरल पासवर्ड जैसे 1234567 या abcdefgh बिल्कुल न रखें.
• अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने परिवार या जन्म की तारीख से न जोड़ें, जैसे- Ramesh@1967.
• अपने पासवर्ड में अपरकेस (बड़े) और लोअरकेस (छोटे) दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.
इसके अलावा बताया कि आज के युग में हर व्यकित के उसके अलग-2 बैंक खाता, सोशल मीडिया अकाऊंट, ईमेल आईडी के पासवर्ड होते है। ऐसें कुछ व्यक्तियों को तो अपने ईमेल या सोशल मीडिया अकाऊंट के जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का पासवर्ड भी पता नही होता है। इसलिए आपके खातो के मजबूत पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखें और अपनें सभी अकाउंट का एक पासवर्ड ना रखें। सभी अकाउंट का अलग-2 पासवर्ड रखें और समय-समय पर अपने विभिन्न प्रकार के खातों के पासवर्ड को बदलते भी रहे।