Adopt electric vehicles for a safe future and economic strength of the country

Haryana : सुरक्षित भविष्य व देश की आर्थिक मजबूती के लिए अपनाएं इलेक्ट्रिक वाहन: कृष्णपाल गुर्जर

Krishan-pal-gurjer

Adopt electric vehicles for a safe future and economic strength of the country: Krishanpal Gurjar

Adopt electric vehicles for a safe future and economic strength of the country: Krishanpal Gurjar: चंडीगढ़। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ई-वाहन जागरूकता रैली को बतौर मुख्याअथिति हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए ई-वाहन जरूरी है। देश की आर्थिक मजबूती के लिए हमें इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग की ओर तेजी से बढऩा होगा।

फरीदाबाद जिला प्रशासन के तत्वावधान में आरगो ईवी स्मार्ट धीमान के विशेष सहयोग से एचएसवीपी के कन्वेंशन हॉल में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए एग्जीबिशन कम रोड-शो का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया।

लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया के समक्ष ग्लोबल वार्मिंग का  संकट छाया हुआ है, जिससे निपटने के लिए  एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है।

गुर्जर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचने के लिए विश्व भर में विभिन्न प्रकार की पहल की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार भी तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके लिए भारत ने अनेक कदम उठाए हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जा सके। विशेष रूप से ग्रीन हाइड्रोजन तथा इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आगे बढ़ रहे हैं। पावर व उद्योग क्षेत्र ने उल्लेखनीय कदम उठाये हैं। पावर क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी पैदा करने की दिशा में हमने विशेष उपलब्धि  हासिल की है। भारत सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि आने वाले समय में देश को जीरो कार्बन तक लेकर जायेंगे।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि पर्यावरण सुधरेगा तो विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी। सरकार ने विभिन्न स्कीम चलाकर इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहनों को बढ़ावा दिया है। नवीनतम तकनीकों को अपनाया जा रहा है। नई तकनीक से आने वाले समय में बैटरी की कीमत कम होगी तो इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें और कम हो जाएगी। ई-वाहनों को तेजी से अपनाना है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है जिसमें लोगों का सहयोग अपेक्षित है। जगह-जगह आवश्यकतानुसार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जा रहे हैं।

वर्तमान समय की आवश्यकता व परिस्थितियों के अनुरूप बढ़ायें इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर कदम: विधायक नरेंद्र गुप्ता

इस मौके पर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता व परिस्थितियों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग की ओर तेजी से कदम बढ़ाने होंगे। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर ध्यान देने की जरूरत है कि इससे प्रदूषण न फैले। आने वाली पीढ़ी को अच्छा व सुरक्षित वातावरण देने के लिए हमें इस दिशा में आगे बढऩा होगा। इस मौके पर फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें ...

पंचकूला स्थित बिजली वितरण निगम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा के गांवों पर नायब सरकार हुई मेहरबान: मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और शहरी विकास के लिए 2400 करोड़ रुपए की राशि की मंजूर