Admission in Primary Schools: जिले में प्राइमरी स्कूलों में दाखिले 14 नवंबर से होंगे शुरू
Admission in Primary Schools
मोहाली। Admission in Primary Schools: जिले में प्राइमरी स्कूलों में विद्यक सेशन के लिए दाखिले(Admission) की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। इस मौके मौके जिले के सभी प्राइमरी स्कूलों(primary schools) में बाल मेला करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग(education Department) की तरफ से इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी(District Education Officer) सुशील नाथ ने बताया कि इस दिन स्कूलों में होने वाले समागम काफी खास रहेंगे। इसी बहाने बच्चों के टैलेंट को मंच देने का प्रयास किया जाएगा। बाल दिवस मौके स्कूलों में भव्य समागम में होंगे। समागम में बच्चों के परिजन, गणमान्य लोग, गांव पंचायत, कमेटी मेंबर, एनआरआई लोगों को न्योता भेजा गया है। इस दौरान जहां उन्हें स्कूलों की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्श भी किया जाएगा। स्कूल में विद्यक साजो सामान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पंजाब माह को समर्पित लाइब्रेरी लंगर किताबें जारी की जाएगी। इस मौके विद्यार्र्थियां व अध्यापकों द्वारा तैयार की गई कि मैगजीनों को विमोचन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी को इन मेलों में शामिल होने का न्योता दिया है।