Administrator visited night shelters
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

प्रशासक ने रैन बसेरों का दौरा किया, जरूरतमंदों को बांटे कंबल        

Purohit

Administrator visited night shelters

चंडीगढ़ ।    पंजाब के राज्यपाल और  यूटी के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार देर शाम अस्थाई रैन बसेरों का दौरा किया और वहां दी जाने वाली सुविधाओं और  स्वच्छता का जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान प्रशासक ने इन रैन बसेरों में रह रहे लोगों को करीब 2000 कंबल भी बांटे। प्रशासक ने जीएमएसएच सेक्टर 16, पीजीआई, जीएमसीएच सेक्टर 32 और साईं मंदिर सेक्टर 29 के पास रैन बसेरों सहित पांच रैन बसेरों का दौरा किया।

यह भी पढ़ें: