प्रशासक ने रैन बसेरों का दौरा किया, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
- By Habib --
- Wednesday, 28 Dec, 2022

Administrator visited night shelters
चंडीगढ़ । पंजाब के राज्यपाल और यूटी के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार देर शाम अस्थाई रैन बसेरों का दौरा किया और वहां दी जाने वाली सुविधाओं और स्वच्छता का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान प्रशासक ने इन रैन बसेरों में रह रहे लोगों को करीब 2000 कंबल भी बांटे। प्रशासक ने जीएमएसएच सेक्टर 16, पीजीआई, जीएमसीएच सेक्टर 32 और साईं मंदिर सेक्टर 29 के पास रैन बसेरों सहित पांच रैन बसेरों का दौरा किया।
यह भी पढ़ें: