प्रशासन ने ग्रेड 1 व ग्रेड 2 के 15 सुपरिटेंडेंटों का किया ट्रांसफर
- By Krishna --
- Tuesday, 31 May, 2022

Administration transferred 15 superintendents of grade 1 and grade 2
Arth Parkash/साजन शर्मा
चंडीगढ़। प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की अप्रूवल से प्रशासन के डिपार्टमेंट आफ पर्सनल की ओर से ग्रेड 1 व ग्रेड 2 स्तर के 15 सुपरिटेंडेंटों के ट्रांसफर का तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया गया है। इन अफसरों ने एक ही विभाग में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था। केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के निर्देशों अनुरूप रोटेशनल बेसिस पर यह ट्रांसफर किया गया है।