अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे को लेकर प्रशासन के अधिकारी अलर्ट
अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे को लेकर प्रशासन के अधिकारी अलर्ट
चंडीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 मार्च को प्रस्तावित दौरे को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं। वहीं पर उनकी यात्रा को लेकर प्रशासन के अधिकारी कोई भी चूक छोडऩे को तैयार नहीं हैं। जहां प्रशासनिक अधिकारी शहर की सुरक्षा को लेकर चौकन्ने हैं वहीं पर सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जहां-जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा है, वहीं पर लाखों रुपए खर्च कर सौंदर्यकरण का काम जारी है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन के पास जहां से अमित शाह को गुजरना है, वहां पहले से ही बनी सड़क बहुत अच्छी स्थिति में है। इसके बावजूद उस सड़क पर तारकोल बजरी बिछाकर रि-कार्पेटिंग की जा रही है। यही नहीं लाखों रुपए खर्च कर सेक्टर 17 फुटबॉल स्टेडियम में टेंपरेरी विशाल शेड बनाया गया है। यहां पर अफसरों की सिटिंग की व्यवस्था की गई है। सजावट समेत अन्य कामों पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। कई प्राइवेट ठेकेदारों से भी काम करवाया जा रहा है।
आखिरी चरण में पहुंचा निर्माण कार्य
बताया जाता है कि सेक्टर 17 में 274 करोड़ रुपए की लागत से जिस इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन होना है, वहां अभी काफी काम पेंडिंग है। आईसीसीसी के साथ बनी पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की बिल्डिंग में अभी काफी काम बाकी है। ऐसे में इस बिल्डिंग का अभी उद्घाटन नहीं होगा। वहीं यहां एसकेएडीए की बिल्डिंग का भी काफी काम पेंडिंग है।
बताया जाता है कि शाह के साथ केंद्र के और भी अफसर एवं मंत्री आ सकते हैं। इनमें स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बड़े अफसर भी शामिल होंगे। सूत्र बताते हैं कि अमित शाह शहर की कई जगहों पर प्रोजेक्ट्स का फिजिकली उद्घाटन करने की बजाय कुछ प्रोजेक्ट्स का एक ही सेंटर से वर्चुअली भी उद्घाटन कर सकते हैं।
इन प्रोजेक्ट्स का होगा उद्घाटन
बताया जाता है कि अमित शाह चंडीगढ़ में 500 करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें आईसीसीसी के अलावा 336 पुलिस मकानों के 70 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट, 60 करोड़ रुपए की चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग, 17 करोड़ रुपए का गांवों को नहरी पानी पहुंचाने का प्रोजेक्ट, सेक्टर 50 में कामर्स कॉलेज के 15 करोड़ रुपए के हॉस्टल ब्लॉक का उद्घाटन, 20 करोड़ रुपए में दो सरकारी कॉलेजों का उद्घाटन, सेक्टर 17 में 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए अर्बन पार्क का उद्घाटन समेत सेक्टर 40 में 246 पुलिस मकानों के नींव पत्थर का उद्घाटन शामिल है।
शहर की सुरक्षा को लेकर अहम
आईसीसीसी प्रोजेक्ट के जरिए शहर का ट्रैफिक सिस्टम स्मार्ट तरीके से काम करेगा। वहीं अपराधी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंधन करने वाले हाई रिजोल्यूशन कैमरों की पकड़ से बच नहीं पाएंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन चालान भी तेजी से बढ़ेंगे। ये कैमरे नाइट विजन तकनीक से भी लैस हैं। बारिश और धुंध में भी इनकी पिक्चर क्वालिटी बनी रहेगी। चंडीगढ़ पुलिस के जवानों को यहां लंबे समय से ट्रेनिंग दी जा रही थी। अब यहां बैठे ही वह ट्रैफिक कंट्रोल करने के अलावा ऑनलाइन चालान भी जारी कर पाएंगे।