प्रशासन कर रहा है| विचार, रात 10 बजे तक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार
- By Sandeep --
- Tuesday, 27 Dec, 2022
Administration is doing Idea
दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल हर पर्यटक के आकर्षण का केंद्र है। प्रशासन पर्यटकों के लिए इसे रात के 10 बजे तक खुले रखे के बारे में विचार कर रही है जिसे लेकर एक बैठक भी की गई है।
आगरा: ताजमहल को रात 10 बजे तक खोला जाना चाहिए। उसे रात में कृत्रिम प्रकाश में रोशन किया जाए। अब अत्याधुनिक तकनीक का जमाना है। अलग-अलग रंग की रोशनी ताजमहल पर पडे़गी तो उसे मनमोह लेने वाला नजारा होगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला संस्कृति एवं पर्यटन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने यह बात कही। बैठक में परिषद का उद्देश्य धरोहरों का संरक्षण, पर्यटन स्थलों का विकास, रोजगार सृजन, लोक विधाओं के संरक्षण, पर्यटन व संस्कृति विकास को नए क्षेत्रों की पहचान बताया गया।
जानकारी दी गई कि पर्यटन गांव के रूप में आंवलखेड़ा व होलीपुरा और ईको टूरिज्म साइट के रूप में सूर सरोवर पक्षी विहार और चंबल सेंक्चुरी का चयन किया गया है। इनके विकास के लिए सर्वे किया जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पर्यटन विकास को सुझाव दिए।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि पर्यटन नीति में होटल को उद्योग का दर्जा दिया गया है, लेकिन उद्दोगों के समान सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
इस पर केंद्रीय मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी करने के निर्देश जारी करने के आदेश दिए। शिल्पग्राम व नीम तिराहा में बनने वाले गाइड सुविधा केंद्र परिषद को देने को कहा गया, जिससे कि वहां लगने वाले एटीएम की आय से वह उनकी देखरेख कर सके। बैठक में विधायक चौधरी बाबूलाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा. धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, डां, लवकुश मिश्रा, अवनीश शिरोमणि, अभिमन्यु कुमार, विशाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
विधायकों ने दिए सुझाव
-विधायक डा. धर्मपाल सिंह: बुढ़िया का ताल का िकास पर्यटन गांव के रूप में आंवलखेड़ा को विकसित करने से पूर्व उनके सुझाव लिए जाएं।
-विधायक चौधरी बाबूलाल: फतेहपुर सीकरी स्थित तेरह मोरी पर झील के पुनरुद्धार, पश्चिमाई मंदिर, रेणुका धाम, सामरा स्थित हनुमान मंदिर और सूर सरोवर पक्षी विहार का पर्यटन विकास। बड़ौदा सदर पर्यटन गांव के रूप में विकसित हो।
-विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल: पालीवाल पार्क व शहीद स्मारक, बल्केश्वर मंदिर, गुरुद्वारा गुरु का ताल पर सुंदरीकरण। बल्केश्वर मेला और राम बरात के तहत निकलने वाली शोभायात्रा इवेंट में शामिल हों।
-विधायक छोटेलाल वर्मा: पैंतीखेड़ा को पर्यटन गांव के रूप में विकसित किया जाए। यहां पूर्व में जमींदार रहा करते थे।
केंद्रीय मंत्री ने दिए यह सुझाव
-रामबाग से लेकर ताजमहल के डाउन स्ट्रीम तक रिवर फ्रंट डवलप किया जाए।
-यमुना में रबर डैम बने। नदी में पानी रहेगा तो भूगर्भ जल स्तर बढ़ेगा। नौकायन व वाटर स्पोर्ट्स हो सकेंगे।
-नगला पैमा में स्टेच्यू आफ यूनिटी और मलेशिया की तरह नाइट सफारी बनाई जाए।
-आगरा किला, फतेहपुर सीकरी व एत्माद्दौला में साउंड एंड लाइट शो कराए जाएं।
-कैलाश मंदिर पर पुल से लेकर श्मशान घाट तक यमुना किनारे घाट बनाया जाए।
-आंवलखेड़ा में भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाए।