प्रशासन ने नहीं दी किसी वर्ग को कोई राहत, पाबंदियां जारी रखने का निर्देश

प्रशासन ने नहीं दी किसी वर्ग को कोई राहत, पाबंदियां जारी रखने का निर्देश

प्रशासन ने नहीं दी किसी वर्ग को कोई राहत

प्रशासन ने नहीं दी किसी वर्ग को कोई राहत, पाबंदियां जारी रखने का निर्देश

कोरोना सैंपलिंग को लेकर प्रशासन से नए सिरे से रणनीति अपनाने की अपील ताकि वास्तविक संक्रमितों की संख्या सामने आ सके

चंडीगढ़, 20 जनवरी (साजन शर्मा)

चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने वीरवार को अधिकारियों को आदेश दिया कि वह कोरोना सैंपल टेस्टिंग में नई रणनीति अपनाएं ताकि संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या सामने आ सके। मीटिंग में प्रशासन ने किसी तरह की नई राहत दुकानदारों व व्यापारियों इत्यादि को नहीं दी। उल्टा हिदायत दी गई कि जो पाबंदियां फिलहाल चल रही हैं वह जारी रहेंगी और जो लोग पब्लिक प्लेस पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे उनके चालान किये जाएं। खासतौर से जिन्होंने मॉस्क नहीं पहना है।

कोरोना को लेकर प्रशासन की तैयारी पर प्रशासक ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में पूरी तैयारी रखने की हिदायत दी। खासतौर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से टारगेट पापुलेशन को वैक्सीन लगाये जाने की तारीफ की। उन्होंने आदेश दिया कि 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन तेज की जाए जो अभी तक महज 66.37 प्रतिशत हुई है। उन्होंने दूसरी डोज न लगवाने वालों को लेकर भी चिंता जाहिर की। प्रशासक ने लोगों से आह्वान किया कि वैक्सीनेशन के जरिये ही कोविड की मार से हम बच सकते हैं। प्रशासक ने पब्लिक प्लेस पर सख्त कोविड प्रोटोकाल लागू करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल का पालन न करने वालों पर पेनेल्टी लगाई जाए और खासतौर से जिन्होंने मॉस्क नहीं पहने। अस्पतालों में 70 प्रतिशत बैड उपलब्ध हैं बताने पर प्रशासक ने कहा कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के लिए हमारी तैयारी होनी चाहिए। पुरोहित ने बीते दिनों लगाई गई सभी पाबंदियों को इसी तरह चलते रहने का आदेश दिया। पुरोहित ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिनी कोविड सेंटर स्थापित करने का प्रशासन का कोई इरादा नहीं है। पीयू के हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स को इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। मीटिंग में गृह सचिव नितिन कुमार यादव, वित्त सचिव नामदेव रॉव जाडे, स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग प्रशासक के आफिस में मौजूद रहे। एडवाइजर धर्मपाल, डीजीपी प्रवीर रंजन, एमसी कमीशनर आनंदिता मित्रा, चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली के डीसी और पीजीआई के डायरेक्टर, जीएमसीए 32 की डायरेक्टर प्रिंसिपल व जीएमएसएच 16 की डायरेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग अटेंड की।

मोहाली में 8574 जबकि पंचकूला में 2140 कोविड एक्टिव केस

मोहाली में फिलहाल 8574 एक्टिव केस हैं। पंचकूला में 2140 कोविड एक्टिव केस हैं जबकि चंडीगढ़ में कुल 9966 कोविड एक्टिव केस हैं।