प्रशासन पारदर्शी और निष्पक्ष उप चुनाव कराने के लिए वचनबद्ध: रिटर्निंग अधिकारी
प्रशासन पारदर्शी और निष्पक्ष उप चुनाव कराने के लिए वचनबद्ध: रिटर्निंग अधिकारी
एनबीएसए की शिकायतों के उल्लंघन के मामले में ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल टीवी चैनल के विरुद्ध कार्यवाही के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र
संगरूर, 13 जून:
रिटर्निंग अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर संगरूर श्री जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि संगरूर लोक सभा हलके के उपचुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह वचनबद्ध है| रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की यथावत पालना यकीनी बनाई जा रही है | उन्होंने कहा कि लोकसभा हल्के से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की चुनाव गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है जिससे किसी भी तरफ से मतदाताओं को किसी भी ढंग से प्रभावित ना किया जा सके|
श्री जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर सरकारी इमारतों से सारी राजनीतिक विज्ञापन उतारे जा चुके हैं और प्राइवेट इमारतों पर विज्ञापन लगाने के लिए लिखित मंजूरी लेनी जरूरी की गई है| उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पेड साइटों पर ही चुनाव प्रचार की मंजूरी दी जा रही है| श्री जोरवाल ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा 24 घंटे टीवी चैनलों और अखबारों की खबरों और विज्ञापनों को भी निगरानी रखी जा रही है| उन्होंने बताया कि एनबीएसए के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के मामले में एक निजी टीवी चैनल ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल के विरूद्ध कार्यवाही के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब को पत्र लिखा गया है| उन्होंने मीडिया संस्थानों से भी अपील की है कि वे चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर पूरी जिम्मेदारी से उपचुनाव की कवरेज करें वह पेड न्यूज़ या वोटरों को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल ना हों|