रेडक्रॉस सोसाइटी की योजनाओं के संचालन के लिए समुचित बजट की जरूरत : आनंदीबेन पटेल

रेडक्रॉस सोसाइटी की योजनाओं के संचालन के लिए समुचित बजट की जरूरत : आनंदीबेन पटेल

रेडक्रॉस सोसाइटी की योजनाओं के संचालन के लिए समुचित बजट की जरूरत : आनंदीबेन पटेल

रेडक्रॉस सोसाइटी की योजनाओं के संचालन के लिए समुचित बजट की जरूरत : आनंदीबेन पटेल

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए कहा है कि यहां रेडक्रास सोसाइटी की योजनाओं के समुचित संचालन के लिए केंद्र से समुचित बजट की जरूरत है। उन्‍होंने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर यूपी में टीबी उन्मूलन, पोषण मिशन के कार्य, रक्त संग्रहण और प्लाज्मा संग्रहण की दिशा में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही कहा कि प्रदेश में विश्वविद्यालयों को रक्तदान और प्लाज्मा दान के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कराने के कार्य किया जा रहा है।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राजभवन स्थित प्रज्ञाकक्ष, लखनऊ से इंडियन रेडक्रास सोसाइटी नई दिल्ली की वार्षिक बैठक में वर्चुअली मौजूद रहीं। उन्होंने प्रदेश में रेडक्रास सोसाइटी के ब्लड बैंक की आवश्यकता को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने टीबी उन्मूलन के लिए किये जा रहे कार्यों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि टीबी रोगियों को उनके स्वस्थ होने, पोषण और चिकित्सा की समुचित देखभाल के लिए सक्षम संस्थाओं, इकाइयों व अधिकारियों की ओर से गोद लेने की परंपरा प्रदेश से क्षय रोग उन्मूलन तक जारी रहेगी।

बैठक में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, नई दिल्ली के अध्यक्ष राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की ओर से क्षय रोग उन्मूलन के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान को देश के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि उनका यह कार्य प्रेरणा देता है कि राज्यपाल जनभागीदारी और जनसहयोग से एक बड़े अभियान का सफल संचालन कर सकते हैं। इस दौरान बैठक में सभी राज्यों के राज्यपाल, उनके प्रतिनिधि, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के अतिथि और अधिकारी मौजूद थे।