अदाणी समूह की तीन कंपनियों ने SBI के पास गिरवी रखे शेयर, खदान परियोजना के लिए लिया था कर्ज
Adani Group
नई दिल्ली। Adani Group: अदाणी समूह की तीन कंपनियों ने एसबीआइ की सहायक इकाई एसबीआइकैप ट्रस्टी कंपनी(SBICAP Trustee Company) के पास और शेयर गिरवी रखे हैं। यह शेयर आस्ट्रेलिया की कारमाइल खदान(Caramel Mine) को लेकर लिए कर्ज के बदले गिरवी रखे गए हैं। अदाणी समूह की ओर से बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनमिक जोन(Adani Ports And Special Economic Zone), अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड(Adani Transmission Limited) और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड(Adani Green Energy Limited) के अतिरिक्त शेयर एसबीआइकैप के पास गिरवी रखे हैं। अब एसबीआइ कैप के पास इन तीनों कंपनियों के गिरवी रखे शेयरों की मात्रा क्रमश: एक प्रतिशत, 0.55 प्रतिशत और 1.06 प्रतिशत हो गई है।
अदाणी समूह ने रखे अतिरिक्त शेयर गिरवी / Adani Group pledges additional shares
एसबीआइ ने कहा है कि दूसरे बैंकों की ओर से 30 करोड़ डालर के लैटर आफ क्रेडिट के आधार पर अदाणी समूह को आस्ट्रेलिया की कारमाइल खदान परियोजना के लिए कर्ज दिया गया था। उसी कर्ज के लिए अदाणी समूह ने अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे हैं। एसबीआइ का कहना है कि किसी भी कर्ज के लिए गिरवी रखी गई संपत्ति की प्रत्येक माह के अंत में समीक्षा की जाती है। आवश्यकता होने पर गिरवी रखी संपत्ति की मात्रा बढ़ाई जाती है।
अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में हो रही है लगातार गिरावट / Shares of Adani group companies are continuously falling
एसबीआइ का कहना है कि परियोजना की संपत्ति के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के रूप में इस तरह के शेयर गिरवी रखने की प्रक्रिया अपनाई जाती है। ऐसे शेयरों की एवज में एसबीआइ की ओर से अतिरिक्त पैसा या कर्ज नहीं दिया जाता है। मालूम हो कि अमेरिकी शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद 24 जनवरी से अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है। इस रिपोर्ट के बाद समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 100 अरब डालर से ज्यादा की कमी आई है।
यह पढ़ें:
अब ATM मशीन से निकाल सकते है सिक्के, जानें क्या है प्रोसेस
लोन देने वाले ऐप्स पर आया अपडेट, सरकार जल्द ही ले सकती है ये अहम फैसला