Adani ग्रुप ने समय सीमा से पहले चुकाया 2.15 अरब डॉलर का कर्ज
Adani Group Repays Loans
नई दिल्ली। Adani Group Repays Loans: अदाणी समूह ने रविवार को बताया कि शेयर गिरवी रखकर लिया गया 2.65 अरब डालर का लोन समय से पहले चुका दिया है। समूह ने इस लोन के पुनर्भुगतान के लिए 31 मार्च तक की समय-सीमा तय की थी। अमेरिका की वित्तीय शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा जीतने के मकसद से अदाणी समूह कुल कर्ज में कमी करने में जुटा है।
अंबूजा सीमेंट के अधिग्रहण से संबंधित 50 करोड़ डालर के लोन का भी किया भुगतान / Also repaid the $500 million loan related to the acquisition of Ambuja Cement.
समूह ने बताया कि 2.15 अरब डालर शेयरों के बदले लिए गए लोन चुकाए गए हैं। साथ ही अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण को लिए 50 करोड़ डालर के लोन का भी भुगतान कर दिया गया है। इससे पहले समूह की चार कंपनियों के शेयर गिरवी रखकर लिए गए लोन के बदले 7,374 करोड़ रुपये का पुनर्भुगतान किया गया था। अदाणी समूह ने हाल ही में अपनी सूचीबद्ध कंपनियों की कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची थी।
शेयर रखे गए थे गिरवी / shares were pledged
मालूम हो कि हाल ही के दिनों में अदाणी समूह की कंपनियों के और शेयर कंपनी की प्रमुख फर्म द्वारा लिए गए कर्ज की सुरक्षा के तौर पर गिरवी रखे गए थे। एसबीआइकैप ट्रस्टी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 0.99 प्रतिशत शेयर अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कर्जदाताओं के लाभ के लिए गिरवी रखे गए हैं।
यह पढ़ें:
Infosys को अलविदा कह चुके मोहित जोशी होंगे Tech Mahindra के नए एमडी-सीईओ, जानें डिटेल्स
क्या आपने भी पता करना है अपना PF Balance? तो बस करना होगा ये आसान काम सारी डिटेल्स मिलेगी आसानी से
OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का हुआ निधन, बिल्डिंग से गिरने से गई जान