Adani Group जेपी सीमेंट के अधिग्रहण प्रस्ताव पर नहीं कर रहा विचार, नियामकीय फाइलिंग में सामने आई ये बात

Adani Group जेपी सीमेंट के अधिग्रहण प्रस्ताव पर नहीं कर रहा विचार, नियामकीय फाइलिंग में सामने आई ये बात

Adani Group's acquisition offer for Jaypee Cement

Adani Group's acquisition offer for Jaypee Cement

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि गौतम अडानी समूह, जेपी समूह का सीमेंट कारोबार खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। हालांकि, अडानी समूह ने अब इसे खारिज कर दिया है। अडानी समूह ने कहा है कि वह जेपी सीमेंट के अधिग्रहण के किसी प्रस्ताव का मूल्यांकन नहीं कर रहा है। 

अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को बताया है कि हम किसी भी प्रस्ताव का मूल्यांकन नहीं कर रहे हैं और मीडिया की ऐसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं। हम कारोबार से जुड़ी गतिविधि के बारे में जानकारी देंगे।

क्या थी खबरें: बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि अडानी समूह कर्ज में फंसे जेपी समूह का सीमेंट कारोबार 5,000 करोड़ रुपये में खरीदने के लिये बातचीत कर रहा है। हाल ही में अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण कर सीमेंट कारोबार में कदम रखा है। इस अधिग्रहण के साथ कंपनी 6.75 करोड़ टन क्षमता के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक बन गयी है। अडानी समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम अडानी ने पिछले महीने 2030 तक सीमेंट उत्पादन क्षमता दोगुनी कर 14 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा था।

वहीं, जेपी समूह की बात करें तो इसने अपनी सीमेंट इकाई को अल्ट्राटेक को बेचा था लेकिन कुछ इकाइयां अभी भी समूह की कंपनियों के पास है। जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. और जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड ने कर्ज में कमी लाने के इरादे से हाल ही में अपनी सीमेंट इकाइयों के साथ-साथ गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचने की योजना को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। उसकी क्षमता 11.99 करोड़ टन से अधिक है और उसकी क्षमता बढ़ाकर 15.92 करोड़ टन करने की योजना है।