Green Energy से लेकर इन सभी सेक्टरों में 150 बिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करने जा रहा है अडानी समूह
Adani Group Invest In Green Energy
एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी देश में 150 अरब डॉलर निवेश करने की योजना पर काम कर रहे हैं. अदाणी समूह की योजना ग्रीन एनर्जी, डाटा सेंटर, एयरपोर्ट, हेल्थकेयर के साथ-साथ और भी कई क्षेत्रों में 150 अरब डॉलर का निवेश करने की है। इसके पीछे अडानी ग्रुप का सपना 1 ट्रिलियन डॉलर का वैल्यूएशन हासिल करना है।
ज्ञात हुआ है कि अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर सिंह 'रॉबी' ने नई दिल्ली में वेंचुरा सिक्योरिटीज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी है। कंपनी की विस्तार योजनाओं के बारे में बताते हुए जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि समूह अगले कुछ वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन, ट्रांसमिशन, ट्रांसपोर्ट, एयरपोर्ट, ग्रीन एनर्जी और हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रहा है।
जुगेशिंदर सिंह का कहना है कि अडानी ग्रुप अगले 5 से 10 साल में 50 से 70 अरब डॉलर ग्रीन हाइड्रोजन बिजनेस और 23 अरब डॉलर ग्रीन एनर्जी सेक्टर, 7 अरब डॉलर इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन सेक्टर, 12 अरब डॉलर ट्रांसपोर्ट सेक्टर में करेगा. हरित ऊर्जा क्षेत्र में $ 5 बिलियन। सड़क क्षेत्र में निवेश करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अदाणी समूह एज कॉनएक्स के सहयोग से डेटा केंद्रों में 6.5 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है। साथ ही, समूह अदानी फाउंडेशन के सहयोग से हवाई अड्डों में 9-10 अरब डॉलर और स्वास्थ्य क्षेत्र में 7 से 10 अरब डॉलर के निवेश की योजना पर काम कर रहा है।
यह पढ़ें: क्या LIC होल्डर्स को मिलेगा बेहतर रिटर्न, जानिए सरकार ने क्या उठाया ये बड़ा कदम
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप का मार्केट वैल्यूएशन साल 2015 में करीब 16 अरब डॉलर था, जो साल 2022 में बढ़कर 260 अरब डॉलर हो गया है. अदाणी ग्रुप की संपत्ति महज 7 साल में 16 गुना बढ़ गई है. जुगेशिंदर सिंह का कहना है कि एक समूह के तौर पर हमारे पास कई कंपनियां हैं। ग्रुप की वैल्यूएशन 1 ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य बनाकर काम किया जा रहा है।