ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अदाणी एंटरप्राइजेज की पहल, हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रकों की करेगा तैनाती
Adani Green Energy
Adani Green Energy: गौतम अडाणी ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) की दुनिया में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने फ्रांस की टोटल एनर्जीज (TotalEnergies) के साथ हाथ मिलाया है. टोटल एनर्जीज अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. अडाणी ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन बिजनेस के लिए अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) की स्थापना की है. कंपनी का लक्ष्य साल 2030 से पहले सालाना आधार पर 1 मिलियन टन ग्रीन हाइड्रोजन पैदा करना है. इसके लिए अगले 10 वर्षों में 50 अरब डॉलर से अधिक निवेश करने की योजना है.
अडाणी ग्रुप ने एक बयान में कहा कि उसने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने के लिए फ्रांसीसी फर्म के साथ नयी साझेदारी की है. हालांकि, बयान में इस सौदे की राशि के बारे में नहीं बताया गया. बयान में कहा गया, इस रणनीतिक गठजोड़ में टोटल एनर्जीज, अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) से 25 फीसदी अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.
बदल जाएगा एनर्जी का बाजार / Energy market will change
फ्रांसीसी कंपनी ने अपने बयान में कहा, टोटल एनर्जीज ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) के साथ एएनआईएल में 25 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है. एएनआईएल भारत में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और व्यावसायीकरण के लिए एईएल और टोटल एनर्जीज के बीच खास मंच होगा. टोटल एनर्जीज ने कहा, एएनआईएल ने 2030 तक प्रति वर्ष 10 लाख मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन (एमटीपीए) के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. अडाणी ग्रुप ने कहा कि हरित हाइड्रोजन पर केंद्रित इस साझेदारी से भारत और वैश्विक स्तर पर ऊर्जा परिदृश्य में बदलाव की उम्मीद है.
50 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश की योजना / US$ 50 billion investment plan
बयान के मुताबिक, एएनआईएल की महत्वाकांक्षा अगले 10 वर्षों में हरित हाइड्रोजन और संबंधित इकोसिस्टम में 50 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक निवेश करने की है.दोनों कंपनियों ने अपने बयान में निवेश की राशि के बारे में नहीं बताया. टोटल एनर्जीज पहले ही अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एक भागीदार है.
10 लाख टन उत्पादन का है लक्ष्य / The target is to produce 10 lakh tonnes
अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा, अडाणी-टोटल एनर्जीज के संबंधों का रणनीतिक महत्व व्यापार के स्तर पर और महत्वाकांक्षा के स्तर पर बहुत अधिक है. टोटल एनर्जीज के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट्रिक पॉयने ने कहा कि भविष्य में 10 लाख टन प्रतिवर्ष हरित हाइड्रोजन की उत्पादन क्षमता से फर्म को नए डीकार्बोनाइज्ड मोलेक्यूल की हिस्सेदारी को बढ़ाकर कुल ऊर्जा उत्पादन और बिक्री का 25 फीसदी करने में मदद मिलेगी.
यह पढ़ें:
अगर गौतम अडानी पर लगा दिया केवल एक टैक्स, तो 50 लाख टीचर की निकल जाएगी सैलरी