Adampur By-Election: स्थाई और अस्थाई उम्मीदवार के मुद्दे पर लड़ा जाएगा आदमपुर उपचुनाव : डॉ. सुशील गुप्ता

Adampur By-Election: स्थाई और अस्थाई उम्मीदवार के मुद्दे पर लड़ा जाएगा आदमपुर उपचुनाव : डॉ. सुशील गुप्ता

Adampur By-Election

Adampur By-Election

आदमपुर की जनता बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दें : डॉ. सुशील गुप्ता


आदमपुर मंडी, 16 अक्टूबर

Adampur By-Election: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस बार का चुनाव स्थाई और अस्थाई उम्मीदवार के बीच लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि भव्य बिश्नोई लोकसभा का चुनाव लड़ कर हार गए और वापस चले गए। उन्होंने रविवार को आदमपुर हल्के के गांव न्योली खुर्द, सीसवाल, काजला, मलापुर, ढाणी पीरांवली और जाखोद खेड़ा गांव समेत कई गांवों में जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह भी मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि अब फिर दोबारा आदमपुर की जनता के बीच चुनाव लडने के लिए अमेरिका से आए हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश कलायत से चुनाव लड़ने के लिए आए हैं। पिछली बार हार के बाद 13 सालों के बाद आदमपुर के लोगों को चेहरा दिखाया है। अब हार जायेंगे तो फिर वापस कलायत चले जायेंगे।

Adampur By-Election

डॉ. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार सतेंद्र सिंह लोकल उम्मीदवार है। यहां का स्थाई उम्मीदवार है। लड़ाई स्थाई और अस्थाई उम्मीदवार की है। लड़ाई टिकाऊ और बिकाऊ के बीच की है। लड़ाई देसी और विदेशी उम्मीदवार के बीच की है। 

Adampur By-Election

उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई पर तो 200 करोड़ का आईटी का केस है। वो क्या आदमपुर की जनता का भला करेंगे। उन्होंने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार ही जनता का भला कर सकता है। बीजेपी ने देश का भट्ठा बिठाने का काम किया है। आज देश के 131 करोड़ देशवासी एक तरफ और बीजेपी के मित्र एक तरफ हैं। बीजेपी के राज में जहां पूरे देश के लोग रोजगार के लिए तरस रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अदानी विश्व के दूसरे नंबर के अमीर बन गए हैं।

Adampur By-Election

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की आम उम्मीदवार गढ़ तोड़ने का काम करते हैं। आम आदमी के आम उम्मीदवारों ने पंजाब में बड़े बड़े नेताओं के गढ़ तोड़ दिए। उन्होंने आदमपुर की जनता को आह्वान करते हुए कही कि अब समय है, आदमपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए, अच्छे स्कूलों के लिए और अच्छी चिकित्सा व्यवस्था, फ्री बिजली, बुजुर्गों के लिए अच्छी सुविधा आम आदमी पार्टी ही जनता के लिए उपलब्ध करवा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालातों को बदलने के लिए, विकास के लिए एक मौका आम आदमी पार्टी को देने का काम करें। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।