Birthday of Shaheed Bhagat Singh: एक्टू चंडीगढ़ ने मनाया भगत सिंह का जन्म दिवस दिवस
Birthday of Shaheed Bhagat Singh
पीजीआई कॉन्ट्रैक्ट महिला कर्मचारी यूनियन, पीजीआई वर्कर्स यूनियन, चंडीगढ़ निर्माण मजदूर यूनियन, आइसा चंडीगढ़, आर वाई ए के साथी हुए शामिल
चंडीगढ़। Birthday of Shaheed Bhagat Singh: सीपीआई(एमएल) लिबरेशन के यू टी सचिव कॉमरेड कंवलजीत की अध्यक्षता में एक्टू ने शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस मनाया। शहीद भगत सिंह को श्रधांजलि देते हुए उन्होंने उनकी क़ुर्बानी, साहस और विचारधारा के बारे में वर्करों को जागरुक किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन PEC यूनियन के प्रधान कॉमरेड सतीश कुमार ने किया।
वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह को उनके जन्मदिवस पर याद करते हुए उनके विचार धारा पर चलने पर जोर दिया
उन्होंने कहा कि आज जब भाजपा मजदूरों के हकों पे नए नए हमले कर रही है तो हमें शहीद भगत सिंह के समाजवाद के नारे पे और अधिक धृढ़ता से आगे बढ़ने की जरूरत है ।
कार्यक्रम में बतौर विशेष मेहमान शामिल हुए हाई कोर्ट के वकील विपिन कुमार ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए मजदूर विरोधी कानूनों का खुलासा किया और वर्करों को एकजुट होकर उनका पुरजोर विरोध करने की अपील की ।
कार्यक्रम को औरों के इलावा आइसा चंडीगढ़ की सचिव सौम्या, पीजीआई की महिला प्रधान गुरदीप कौर, लिबरेशन के लाल बहादुर, पीजीआई के पूर्व प्रधान गोपाल ठाकुर, आर वाई ए के जीवराज ने भी संबोधित किया। और अंत में पेक मैस एम्प्लॉयज यूनियन के प्रेस सचिव अनु, अश्वनी शर्मा, चंचल कुमार,हरीश कुमार,अनिल कुमार, पी एस राणा ने कार्यक्रम में सामिल हुए साथियों का धन्यवाद किया।