Poonam Pandey Death Fake| पूनम पांडे जिंदा हैं, मरने की खबर झूठी निकली; एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर सफाई दी

पूनम पांडे जिंदा हैं, मरने की खबर झूठी निकली; एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर सफाई दी, इस वजह से मौत की कहानी रची, VIDEO

Actress Poonam Pandey Death Fake Poonam Pandey Is Alive

Actress Poonam Pandey Death Fake Poonam Pandey Is Alive

Poonam Pandey Death Fake: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (32 साल) की मौत की खबर फर्जी निकली है। पूनम पांडे जिंदा हैं और पूरी तरह से ठीक-ठाक हैं। अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो जारी किया है। पूनम पांडे का कहना है कि मैं जिंदा हूं। पूनम पांडे ने अपनी झूठी मौत को लेकर सफाई भी दी है। पूनम का कहना है कि, उन्होने अपनी मौत की खबर इसलिए फैलाई ताकि वह सर्वाइकल कैंसर के प्रति 'जागरूकता' फैला सकें। उनका मकसद सिर्फ इतना ही था कि महिलाएं सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूक हों और इसकी रोकथाम के लिये प्रभावकारी कदम उठें।

मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं- पूनम पांडे

पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से ही बताई गई थी। वहीं अब पूनम पांडे ने यह भी साफ कर दिया है कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर नहीं है। पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं यहां आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं। क्योंकि मैं जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझ पर हमला नहीं किया है लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिनमें इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी थी।

पूनम पांडे ने आगे कहा- कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। जल्द जांच और एचपीवी वैक्सीन के जरिए सर्वाइकल कैंसर को खत्म किया जा सकता है. हमारे पास यह सुनिश्चित करने के पूरे साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए। पूनम पांडे ने कहा- आइए, इस आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक महिला को इस संबंध में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया जाए। उन्हें बताया जाए कि क्या किया जा सकता है आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को ख़त्म करने और जागरूकता लाने का प्रयास करें।

Actress Poonam Pandey Death Fake Poonam Pandey Is Alive

 

पूनम पांडे ने साहसिक कार्य किया

जहां कई लोगों को पूनम पांडे पर इसलिए भयंकर गुस्सा आ रहा है कि उन्होने मौत की झूठी खबर फैलाई तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पूनम पांडे की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि पूनम पांडे जीवित हैं और ठीक हैं! इस बात की खुशी तो है ही साथ ही उन्होने जो काम किया है, यह हर कोई नहीं कर सकता। पूनम पांडे के साहसिक कार्य का उद्देश्य इस मूक खतरे पर विजय पाने के लिए नियमित जांच की तात्कालिकता, शीघ्र पता लगाना और ज्ञान की शक्ति पर प्रकाश डालना है।

मालूम रहे कि, शुक्रवार सुबह अचानक पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आई। पूनम पांडे की टीम ने उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौत को लेकर दुख व्यक्त किया। जहां पूनम पांडे की इसी इंस्टा पोस्ट के आधार पर पूरे देश और दुनिया में पूनम पांडे की मौत का हल्ला मच गया। पूनम पांडे की अचानक मौत को लेकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन पूनम पांडे की मौत की खबर इस कदर फैल रही थी कि लोगों को यकीन करना पड़ गया और लोगों को ही क्या पूरी मीडिया भी पूनम पांडे की झूठी मौत को नहीं समझ पाई। मीडिया में सारा दिन पूनम पांडे की मौत होने की खबरें चलती रहीं। क्योंकि और कहीं से पूनम की मौत को लेकर पुष्टि भी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में दूसरी तरफ पूनम पांडे की मौत मिस्ट्री ही बनकर रह गई थी। खैर अब सब क्लियर हो गया है।

Poonam Pandey

 

बोल्डनेस को लेकर हमेशा ट्रोल होती रहती हैं पूनम पांडे

पूनम पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर (Poonam Pandey Kanpur) की रहने वाली हैं। पूनम पांडे अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आईं और यहां बतौर मॉडल बनकर अपने करियर की शुरुवात की। पूनम एक बेहद चर्चित मॉडल हैं और उन्होने साल 2013 में बॉलीवुड में भी कदम रखा था। पूनम पांडे ने बॉलीवुड में पहली फिल्म नशा की। हालांकि, बॉलीवुड में पूनम पांडे का सफर बुलंदियों पर नहीं चढ़ सका। पूनम एक एक्ट्रेस के तौर पर कामयाब नहीं हो पाईं लेकिन पूनम पांडे ने हमेशा ही अपने सेक्सी अंदाज़ और हाई बोल्डनेस को लेकर देश-दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं।

दरअसल पूनम पांडे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए लगातार अपनी बेहद हॉट तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किया करती हैं। पूनम पांडे की बोल्डनेस को देख उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी करते हैं लेकिन लोगों की ट्रोलिंग से पूनम पांडे को तनिक भी फर्क नहीं पड़ता। बेबाक अंदाज में लोगों को जवाब देते हुए पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस पर कायम रहती हैं और वही करती रहीं जो वह चाहती हैं। सोशल मीडिया के अलावा एयरपोर्ट और लोगों के बीच भी पूनम पांडे को हमेशा काफी ज्यादा बोल्ड और हॉट अंदाज में देखा जाता है।

Poonam Pandey

 

कहा था- रात को मेरी वीडियो देखते हैं, सुबह ट्रोल करते हैं

लोगों द्वारा ट्रोल होने पर एक बार पूनम पांडेय ने कहा था कि, लोग रात को मेरी फोटोज व वीडियोज देखते हैं और सुबह उठकर मुझे ट्रोल करते हैं। पूनम पांडेय (Poonam Pandey) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर लोग मुझे इसलिए बेशर्म कहते हैं या मानते हैं कि मैं कपड़े उतार अपना जिस्म दिखाती हूं तो मैं उनकी इस धारणा से कतई सहमत नहीं हूं। पूनम का कहना था कि मेरा तो यह मानना है कि जो लोग दूसरों को बेइज्जत करते हैं, उन्हें बुरा महसूस करवाते हैं, असल में वह सच्चे बेशर्म हैं। पूनम पांडे ने कहा कि मुझे बेशर्म कहने वाले ये कौन लोग हैं, वह जो मेरी सेक्सी और हॉट फोटोज व वीडियोज को देखते हैं, उन्हें डाउनलोड करते हैं और फिर गंदी बातें करते हैं।

पूनम पांडेय का कहना था कि, अगर मुझे लोग नहीं देखना पसंद करते, नहीं देखना चाहते तो फिर लाखों-लाखों में व्यूज और लाइक्स कहां से आ जाते हैं. कौन हैं ये। पूनम ने कहा कि ये लोग रात को मेरी वीडियो देखते हैं और सुबह उठने के बाद मुझे ट्रोल करना शुरू कर देते हैं, मेरे खिलाफ बोलते हैं। अब बताओ बेशर्म कौन है, वो या मैं। पूनम ने आगे कहा ये समाज सबके बारे में बातें करता रहता है। किसी को कुछ कहता है किसी को कुछ। लेकिन यह मेरी जिंदगी है। मैं कैसे कपड़े पहनती हूं। मैं क्या करती हूं, मैं क्या करूंगी। यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं जानती हूं कि मुझे अपनी लाइफ कैसे हैंडल करनी है। लोगों को कोई हक नहीं कि वो मुझे बताएं कि मुझे क्या करना है।

Poonam Pandey

 

पॉर्न केस को लेकर चर्चा में रहीं पूनम पांडे

पूनम पांडे अपने अलग और बेबाक अंदाजी जवाब के लिए तो चर्चा में रहती ही हैं लेकिन वह तब और ज्यादा चर्चा में आ गईं थीं। जब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्न वीडियोज़ बनाने के मामले में पूनम पांडेय ने बयानबाजी की थी। पूनम पांडेय ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। पूनम पांडेय का कहना था कि राज कुंद्रा ने उनका गलत इस्तेमाल किया और बदनाम किया। पूनम पांडेय ने कहा था कि राज कुंद्रा ब्लैकमेल करते थे। मालूम रहे कि, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हुई थी।

Poonam Pandey