Sameer Khakkhar Passes Away: 'नुक्कड़' फेम दिग्गज अभिनेता समीर खखर का 71 साल की उम्र में हुआ निधन
- By Sheena --
- Thursday, 16 Mar, 2023
Actor Sameer Khakhar Known For Roles In Nukkad Dies At 71
Actor Sameer Khakhar Passes Away: बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता समीर खाखर, जिन्हें 'नुक्कड़' और 'सर्कस' जैसे टीवी शो में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, का बुधवार को कई अंगों के फेल होने के कारण निधन हो गया, उनके छोटे भाई गणेश खखर ने कहा कि समीर सांस और अन्य चिकित्सा समस्याओं से पीड़ित थे और कल दोपहर में उन्हें सांस की समस्या होने लगी जिसके बाद उन्हें एम एम अस्पताल, बोरीवली में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 10.30 बजे बाभाई नाका श्मशान घाट, बोरीवली में किया जाएगा।
71 की उम्र में ली अंतिम सांस
दिग्गज एक्टर को सांस की और दूसरे मेडिकल इश्यूज थे। बीते दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्हें मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद वो सोने चले गए और फिर वह बेसुध होने लगे,उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के बुालाय तो उन्होंने उन्हें आई.सी.यू में भर्ती करने को कहा। इसके बाद उन्हें यूरिन पास करने में दिक्कत होने लगी। बेटे ने बताया, ‘उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फेलिअर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया।’
90 के दशक के थे मशहूर एक्टर
समीर खाखर 90 के दशक की फिल्मों में जाना पहचाना नाम बन गए थे। मगर, एक वक्त बाद उन्होंने अभिनय दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि 90 के दशक में समीर फिल्मों में जाना पहचाना चेहरा थे और ‘पुष्पक, ‘शहंशाह’, ‘रखवाला’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं, वर्ष 1996 में ही उन्होंने देश छोड़ दिया और अमेरिका जाकर रहने लगे। हालांकि, समीर ने अमेरिका में जाकर अभिनय नहीं किया, बल्कि जावा कोडर के रूप में नौकरी कर ली थी।
सलमान के साथ थी आखिरी फिल्म
समीर खाखर ने नुक्कड़ के अलावा सर्कस, मनोरंजन, श्रीमान श्रीमति, अदालत में काम किया था। वे हंसी तो फंसी, पटेल की पंजाबी शादी, पुष्पक, दिलवाले, राजा बाबू, परिंदा और शहंशाह जैसी मूवीज में दिखे। हिंदी शोज और फिल्मों के अलावा गुजराती थियटर में उनका अहम योगदान था. समीर सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नजर आए थे। ये उनकी आखिरी मूवी थी. फिल्मों और टीवी पर वे बराबर सक्रिय थे।