एक्टर ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन, 59 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

एक्टर ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक से निधन, 59 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

TV Actor Rituraj Singh Passes Away

TV Actor Rituraj Singh Passes Away

Rituraj Singh Death: टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह का सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी उम्र 59 साल बताई जा रही है. ऋतुराज को मुम्बई के लोखंडवाला स्थित घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था. वहीं एक्टर के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस को भी काफी सदमा लगा है. 

ऋतुराज  ने कई टीवी शो मे किया काम

90 के‌ दशक में जी टीवी पर आने वाले रिएलिटी गेम शो 'तोल मोल के बोल' को होस्ट कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऋतुराजt सिंह ने टीवी पर कई सीरियल्स, ढेरों फ़िल्मों और ओटीटी शोज में काम‌ किया था.1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' भी काफी लोकप्रिय हुआ था. उन्होंने 'हिटलर दीदी', 'ज्योति', 'शपथ', 'अदालत', 'आहट', 'दीया और बाती', वॉरियर हाई', 'लाडो 2' जैसे सीरियल्स में ‌भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं.

अमित बहल ने की ऋतुराज की मौत कंफर्म

 ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज के अच्छे दोस्त रहे अमित बहल ने एक्टर के निधन की पुष्टि की और इस पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया।य उन्हें कुछ समय पहले पेनक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घर लौटने पर कुछ हृदय संबंधी जटिलताएं हुईं और उनका निधन हो गया."

अरशद वारसी ने ऋतुराज के निधन पर जताया शोक

सोशल मीडिया पर तमाम फैंस एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजली दे रहे हैं.वहीं तमाम सेलेब्स भी एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने भी एक्टर को भावभीनी श्रद्धांजली दी. अरशद ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराजका निधन हो गया. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे. एक दोस्त और एक महान अभिनेता खो दिया... आपकी याद आएगी भाई..." 

ऋतुराज इन दिनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में नजर आ रहे थे और अपने रोल से खूब सुर्खियां भी बटोर रहे थे. वहीं एक्टर ने ये रिश्ता क्या कहलाता में भी भूमिका निभाई थी. फिलहाल उनके निधन की खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है.

यह पढ़ें:

बॉलीवुड से शॉकिंग खबर; दंगल फिल्म की 'बबीता' एक्ट्रेस सुहानी भटनागर की मौत, 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा

शुरू हुए रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन, ढोल नाइट से सामने आया एक्ट्रेस का वीडियो

महाभारत सीरियल के 'श्रीकृष्ण' अपनी IAS पत्नी से परेशान; नीतीश भारद्वाज ने पुलिस से मदद मांगी, कहा- प्रताड़ित हो रहा हूं