OMG एक्टर गोविंद नामदेव को 70 की उम्र में हुआ 31 साल की एक्ट्रेस से प्यार? कहा- चाहे जो हो जाए मैं..

OMG एक्टर गोविंद नामदेव को 70 की उम्र में हुआ 31 साल की एक्ट्रेस से प्यार? कहा- चाहे जो हो जाए मैं..

Govind Namdev On Dating Rumors With Shivangi Varma

Govind Namdev On Dating Rumors With Shivangi Varma

Govind Namdev On Dating Rumors With Shivangi Varma: गोविंद नामदेव टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड का बेहद फेमस चेहरा हैं. उन्होंने फिल्मों में विलेन के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं उन्होंने कई सीरियल भी किए हैं. इन सबके बीच पिछले कुछ समय से 70 साल के गोविंद नामदेव के 31 साल की अभिनेत्री शिवांगी वर्मा को डेट करने के रूमर्स फैले हुए थे. वहीं एक्टर ने अब इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और पोस्ट कर सच बताया है.

क्यों फैले गोविंद नामदेव और शिवांगी के डेटिंग रूमर्स?

बता दें कि गोविंद नामदेव के एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को डेट करने की अफवाहें हाल ही में सोशल मीडिया पर तब सामने आईं जब 31 वर्षीय शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह 70 वर्षीय गोविंद के साथ पोज देती नजर आ रही थीं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने ऐसा कैप्शन शेयर कर दिया था जिसने सभी का ध्यान खींचा. इसमें लिखा था, ''प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती''

गोविंद नामदेव ने शिवांगी वर्मा को डेट करने के रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

हालांकि, गोविंद नामदेव ने अब खुलासा किया है कि दोनों डेटिंग नहीं कर रहे हैं. दरअसल एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना क्लियरिफिकेशन जारी किया है. ओएमजी 2 एक्टर ने क्लियर किया कि वह शिवांगी के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें उनका किरदार रोमांटिक है हांलांकि, वास्तव में, वे रोमांटिक रिश्ते में नहीं हैं.

गोविंद नामदेव ने शिवांगी संग अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,“ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ है जनाब! मेरी एक फिल्म है 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले' जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं. ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है. इसमें एक बूढ़े आदमी को एक यंग एक्ट्रेस को प्यार हो जाता है. जहां तक ​​व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग-ओल्ड से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो संभव है नहीं है.”

'मेरी सुधा सांस है मेरी'

गोविंद ने आगे लिखा है, “ मेरी सुधा, सांस है मैरी, जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फिका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे, लड़ जाउंगा प्रभु से भी अगर किया कुछ इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा कुछ भी, गॉड ब्लेस.”

बता दें कि गोविंद नामदेव शोबिज की दुनिया में एक पॉपुलप नाम है,  उन्हें ओएमजी - ओह माय गॉड, बैंडिट क्वीन, सत्या और सिंघम जैसी तमाम फिल्मों के लिए जाना जाता है.