बारिश के बीच सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता, पढ़े पूरा माजरा
- By Arun --
- Wednesday, 05 Jul, 2023
Activists of Devbhoomi Kshatriya Sangathan sat on strike outside the secretariat amid rain, read the
क्षत्रिय समाज पर सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर देवभूमि संगठन मुखर हो गया है। बुधवार को भारी बारिश के बीच देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के कार्यकर्ता सचिवालय पहुंचे और बारिश के बीच ही सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए। संगठन सरकार से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है जो सोशल मीडिया के माध्यम से क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।
यही नहीं संगठन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान धरने पर बैठे देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे और कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ लोग अभद्र टिप्पणी क्षेत्रीय समाज पर कर रहे हैं जिस पर प्रदेश सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है इसको लेकर आज प्रदेश भर से क्षेत्रीय संगठन के लोग सचिवालय पहुचे हैं और जब तक ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि देवभूमि क्षेत्रीय संगठन स्वर्ण समाज की आवाज को लंबे समय से उठा रहा है प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन की मांग भी लंबे समय से की जा रही है पूर्व की भाजपा सरकार स्वर्ण समाज की अनदेखी की और स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया वहीं कांग्रेस सरकार ने 6 महीने का समय इसको लेकर मांगा है और यदि 6 महीने के अंदर स्वर्ण आयोग के गठन का गठन नहीं किया जाता है तो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।