किसी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों में त्रुटि पाई गई तो होगी कार्यवाही -एसडीएम राजेश पुनिया
Action will be taken if any Error
इन्द्री -बिन्दर शर्मा
इन्द्री, 16 जनवरी, Action will be taken if any Error: एसडीएम राजेश पुनिया ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी परिसर(Block Development and Panchayat Officer Complex) में स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय(Block Development and Panchayat Officer Office), कृषि एवं किसान कल्याण विभाग(Agriculture and Farmers Welfare Department) के खंड कृषि अधिकारी कार्यालय(Block Agriculture Officer Office), खंड उद्यान अधिकारी कार्यालय(Block Horticulture Office), सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय(Office of the Assistant Information and Public Relations Officer), महिला एवं बाल विकास विभाग(Women and Child Development Department) सहित अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर चैंक किए और कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बारे जानकारी ली।
एसडीएम राजेश पुनिया ने निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभाग से संबंधित जनहित योजनाओं के बारे लोगों को विस्तार से जानकारी दें ताकि लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी हो सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रत्येक विभाग से संबंधित जनहित में योजनाएं चलाई है और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व बनता है अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को लोगों को अवश्य बताए। उन्होंने कहा कि वे लोगों के कार्य समय पर करें ताकि अपने कार्य के लिए किसी भी व्यक्ति को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह निर्देश भी दिए कि वे समय पर कार्यालय में आए और समय पर ही जाए। यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी किसी कारणवंश छुटटी पर रहता है तो अपना कार्य दूसरे कर्मचारी को बताकर जाए ताकि गांवों से आने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने कार्य करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े और कार्यालय से संबंधित अपना कार्य नियमित रूप से पूरा करके रखें।
एसडीएम राजेश पुनिया ने बताया कि वे आगे भी इसी प्रकार से खंड के सभी विभागों का औचक निरीक्षण करते रहेंगें और यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी डयूटी से गैरहाजिर पाया गया तथा किसी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों में त्रुटि पाई गई तो उस के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक राजीव शर्मा, नगरपालिका के लेखाकार हाकम सिंह सहित अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
यह पढ़ें:
प्रतिपल समर्पित भक्ति भाव से भरा जीवन ही एक उत्सव है: माता सुदीक्षा जी महाराज
हरियाणा में HCS अफसरों का तबादला; सुबह ही IAS अफसरों के बदले थे विभाग, देखें लिस्ट
पंचकूला पहुंचा बंग्लादेश से 39 प्रशासनिक अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल, देखें क्या कारण