कौशांबी: RO-ARO पेपर लीक करने वाले 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, अबतक 19 जा चुके हैं जेल
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

कौशांबी: RO-ARO पेपर लीक करने वाले 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, अबतक 19 जा चुके हैं जेल

Police Action Under Gangster Act

Police Action Under Gangster Act

कौशांबी। Police Action Under Gangster Act: उत्तर प्रदेश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पेपर आउट करने वाले गैंग के 23 बदमाशों के खिलाफ जिले की मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मंझनपुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। गैंग के इन सदस्यों में पांच अभियुक्त वर्तमान समय में जमानत पर रिहा चल रहे हैं।

अक्सर सुर्खियों में रहा है मामला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते तीन साल में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक कर परीक्षा की सुचिता बिगाड़ने के मामला अक्सर सुर्खियों में रहा है। पुलिस की उच्चस्तरीय टीम भी इन अपराधियों की धर-पकड़ करती रही। 

ऐसे दो मामले में कौशांबी जनपद के कोखराज व मंझनपुर में भी दर्ज किए गए। कई लोगों की धर-पकड़ की गई और कई जालसाजों का नाम प्रकाश में आने के बाद उन्हें जेल भेजा गया। 

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट करने वाले 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मंझनपुर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना करारी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह करेंगे। 

पेपर आउट प्रकरण में जिले के कोखराज में वर्ष 2021 व मंझनपुर में 2024 के अलावा प्रयागराज के सिविल लाइंस में वर्ष 2024 में मुकदमे दर्ज हैं। यह सभी आरोपित आरओ-एआरओ परीक्षा, टीईटी व अन्य परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक कराते थे।

-बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक।

गैंग के सदस्यों के नाम

अब तक इस गैंग में कुल 23 सदस्य सामने आये हैं। इनमें प्रयागराज जनपद के मेजा अंतर्गत अमौरा निवासी राजीव नयन मिश्र सभी का सरगना निकला। बहरहाल विभिन्न मुकदमों के बाद राजीव नयन मिश्र समेत सुभाष प्रकाश निवासी बैरा जयनगर मधुबनी बिहार, रवि अत्री निवासी नीमका थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर, विक्रम पहल निवासी बराह खुर्द कोतवाली व जनपद जींद हरियाणा, सुनील रघुवंशी निवासी न्यू ट्रांसपोर्ट नगर कान्हा सैया, थाना बिलखिरिया भोपाल मध्य प्रदेश, अमरजीत शर्मा निवासी इच्चदा फतेहपुर जनपद गया बिहार, विशाल दुबे निवासी ऊंचडीह बाजार मेजा प्रयागराज, संदीप पांडेय निवासी पनासा करछना प्रयागराज, विवेक उपाध्याय निवासी सोनबरसा बैरिया जनपद बलिया, आयुष पांडेय निवासी बभनपुरा रानीपुर जनपद मऊ, पुनीत सिंह निवासी जोगिनका गोपीगंज भदोही, नवीन सिंह निवासी हरपुर सरायलखंसी जनपद मऊ, अरुण कुमार सिंह निवासी गोपालपुर अंतू प्रतापगढ़, अमित सिंह निवासी इंद्रानगर गाजीपुर जनपद लखनऊ, डा. शरद सिंह निवासी कैलाहट चुनार मीरजापुर, अभिषेक शुक्ला निवासी बन्नी गुरैन, बिस्वां जनपद सीतापुर, कमलेश कुमार पाल निवासी चकचुरावन कमलदीपुर थाना झूंसी प्रयागराज, अर्पित विनीत जसवंत निवासी म्याेराबाद कैंट जनपद प्रयागराज, सौरभ शुक्ला निवासी सेक्टर एफ, आशियाना लखनऊ, प्रभात कुमार सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 सहतवार जनपद बलिया, देवप्रकाश पांडेय उर्फ पंडित जी निवासी नया पुरवा स्टेनली रोड प्रयागराज, रोशन सिंह पटेल निवासी शंकर बाजार, कर्वी जनपद चित्रकूट और संतोष कुमार चौरसिया निवासी पूरा नरहौली थाना बाह जनपद आगरा के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यही नहीं, इन आरोपितों में संतोष चौरसिया, सौरभ शुक्ला, देव प्रकाश उर्फ पंडित जी, पुनीत सिंह व रोशन सिंह फिलहाल जमानत पर रिहा हैं। उनकी तलाश की जा रही है।