बरेली में फ्री खाना खाकर धमकाने वाले चौकी इंजार्च पर हुई कार्रवाई, अफसरों के पास पहुंची वसूली की शिकायत
बरेली में फ्री खाना खाकर धमकाने वाले चौकी इंजार्च पर हुई कार्रवाई, अफसरों के पास पहुंची वसूली की शिक
बरेली। होटल में जबरन खाना खाने और फिर कम रुपये देने वाले दरोगा की जांच चल रही थी। इसी बीच उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डोहरा रोड पर सुबह सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली वालों से रुपये वसूलना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत एसएसपी से हुई तो उन्होंने उसे लाइन हाजिर कर दिया।
पीलीभीत रोड स्थित बजरंग ढ़ाबे पर रुहेलखंड चौकी इंचार्ज मनोज कुमार अक्सर खाना खाने जाते थे। आरोप है कि वह हमेशा कम रुपये दिया करते थे। जब भी संचालक उनसे पूरे रुपये देने की बात कहता था तो वह उसके होटल को बंद कराने की धमकी देने लगते थे। चार दिन पहले आरोपी दरोगा ने होटल में गाली गलौज किया और फर्जी मामले में जेल में भेजने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने इसकी शिकायत आईजी से की।
आईजी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी थी। यह मामला सामने आने के बाद रविवार सुबह साथियों के साथ डोहरा रोड स्थित सनराइज मोड़ के पास ट्रैक्टरों की चेकिंग करते हुए वसूली करने लगे। इसकी शिकायत एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने सोमवार को दरोगा मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया दरोगा पर कई आरोप लगे थे। इसलिए उसे लाइन हाजिर किया गया है।