Action on bribery employee in Punjab, company fired

पंजाब में रिश्वतखोर कर्मचारी पर एक्शन, कंपनी ने नौकरी से निकाला

Moga

Action on bribery employee in Punjab, company fired

मोगा। पंजाब के मोगा में रिश्वत के रुपए खाते कैमरे में कैद हुए मीटर रीडर पर एक्शन हो गया है। मोगा पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं पंजाब सरकार ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। सरकार के आदेश पर आउटसोर्सिंग कंपनी ने उसे टर्मिनेट कर दिया है। उससे कंपनी का आई कार्ड और मीटर रीडिंग कर बिल निकालने का सामान भी वापस जब्त कर लिया गया है।

मोगा के अजीतवाल कस्बे के गांव चूहड़चक में यह मामला सामने आया था। मीटर रीडर बलविंदर सिंह ने एक घर के मालिक को कहा कि उनका मीटर खराब है। इसके बाद उसने एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी। लोगों ने उसे एक दिन बाद बुला लिया। तब तक 500 रुपए के 2 नोट की फोटो कॉपी कर ली। जिसे अगले दिन बलविंदर को दे दिया। जैसे ही उसने रुपए पकड़े तो लोगों ने उसे घेर लिया।

पकड़ा गया तो चबाने लगा नोट

बलविंदर सिंह को पकड़ा गया तो वह नोट चबाने लगा। यह देख लोगों ने उसके मुंह में हाथ डाला और रुपए बाहर निकाल लिए। इसका पूरा वीडियो बना लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो सरकार और कंपनी तक भी पहुंच गया। कंपनी ने माना कि बलविंदर ने एक हजार रुपए की रिश्वत ली है। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।