Haryana : बड़े बुजुर्गों के पदचिन्हों पर चलकर जीवन में सफलता पाएं: देवेंद्र सिंह बबली
Achieve success in life by following the footsteps of elders: Devendra Singh Babli
Achieve success in life by following the footsteps of elders: चंडीगढ़। टोहाना के महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण किया एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री बबली ने भारत की पहली महिला शिक्षक श्रीमती सावित्री बाई फुले को उनकी जयंती पर नमन किया। कैबिनेट मंत्री ने स्वच्छता रखने और पर्यावरण बचाने का आह्वान करते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि विद्यालय में हम बहुत कुछ सीखते हैं। स्कूली शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की अनिश्चित परिस्थितियों के लिए तैयार करना है।
श्री बबली ने कहा कि बच्चे के जीवन में दो मुख्य तौर पर गुरु होते है, एक शिक्षक और दूसरे अभिभावक। बच्चा सबसे अधिक समय अपने माता-पिता और शिक्षक के साथ बिताता है। बच्चे भी यदि अपने बड़े - बुजुर्गों, माता-पिता एवं शिक्षकों की बातों का अनुसरण करें और उनके पदचिन्हों पर चले तो वह अवश्य सफल होता है। कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने कहा कि हर बच्चे में अलग गुण होते हैं और अभिभावक बच्चों की प्रतिभा को पहचाने और उसे उजागर करने में उनका सहयोग करें। यदि बच्चों को माता-पिता का सहयोग मिलता है तो उनके पंखों को उड़ान मिलती है। अभिभावक व शिक्षक भी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को बचपन याद रहे, क्योंकि स्वस्थ बचपन को जीना भविष्य को उज्जवल बनाने जितना ही जरूरी है।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....