Achala Saptami tomorrow

अचला सप्तमी कल, देखें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Achala Saptami tomorrow

Achala Saptami tomorrow

Achala Saptami tomorrow- हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी का व्रत रखा जाता है। भगवान सूर्य को समर्पित इस व्रत को सूर्य जयंती, रथ सप्तमी के नाम से भी जानते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अचला सप्तमी के दिन भगवान सूर्य रथ में सवार होकर प्रकट हुई थी। इसी के कारण सूर्य जयंती कहा जाता है। इस दिन स्नान-दान करने से धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है और उत्तम संतान की प्राप्ति होती है। 

मुहूर्त और पूजा विधि

माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि आरंभ- 27 जनवरी को सुबह 09 बजकर 10 मिनट से शुरू। माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि समाप्त- 28 जनवरी को रात 08 बजकर 43 मिनट तक। उदया तिथि के हिसाब से अचला सप्तमी का व्रत 28 जनवरी 2023 को रखा जा रहा है।

साध्य योग- 27 जनवरी को दोपहर 01 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर 28 जनवरी को सुबह 11 बजकर 54 मिनट तक
शुभ योग - 28 जनवरी सुबह 11 बजकर 54 मिनट से 29 जनवरी को सुबह 11 बजकर 04 मिनट तक
स्नान -दान का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, अचला सप्तमी को सुबह 05 बजकर 25 मिनट से 07 बजकर 12 मिनट तक स्नान और दान करना शुभ होगा।

पूजा विधि

अचला सप्तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें और साफ सुथरे वस्त्र धारण कर लें।
अब एक तांबे के लोटे में जल में थोड़ा सा लाल सिंदूर, अक्षत, लाल फूल, थोड़ा सा तिल डालकर अर्घ्य दें।
इसके साथ ही नैवेद्य, घी की दीपक, धूप जलाकर विधिवत आरती करें और सूर्यदेव से प्रार्थना करते हुए ‘सपुत्रपशुभृत्याय मेर्कोयं प्रीयताम मंत्र का उच्चारण करें।
सूर्यदेव की विधिवत पूजा करने के बाद जरूरतमंदों या गरीबों को वस्त्र,तिल, अनाज आदि दान करें।