Nalagarh Report :नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग के आरोपियों की पहचान हुई

नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग के आरोपियों की पहचान हुई

Nalagarh Report

नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग के आरोपियों की पहचान हुई

Nalagarh Report :  बद्दी 05 सितम्बर (राजेन्द्र चौधरी)   दिनांक 29-8-2022 को कोर्ट परिसर नालागढ़ में अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों नें फायर कर दिया था जिस सबन्ध में थाना नालागढ़ में अभियोग संख्या 237/2022 दिनांक 29-08-2022  निम्न धारा 307,34 भा0द0सं0 व 25-54-59  शस्त्र अधिनियम पंजिकृत किया गया था। उसके बाद  आरोपियों की घरपकड़ के  SIT का गठन किया गया , आरोपियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर टीमे भेजी गई थीं । जो इसी सबन्ध में ASP अमित यादव IPS, SDPO नालागढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ सांझा अभियान चलाकर इस मामले में तीन आरोपी जिनके नाम विक्की, वकील व परगट है को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सभी आरोपी  दिनांक 08-09-2022 तक दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं जिन्हे शीघ्र ही अभियोग में स्थानंतरित करवाकर पूछताछ की जाएगी। 
अभियोग के बारे में अन्य  साक्ष्य जुटाए जा रहे है । अभियोग का अन्वेष्ण जारी है।