कुरुक्षेत्र से सामूहिक हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र से सामूहिक हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र से सामूहिक हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र से सामूहिक हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने का आरोपी गिरफ्तार

  कुरुक्षेत्र। पुलिस ने सामूहिक हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । थाना शहर थानेसर पुलिस ने सामूहिक हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने के आरोप में जसबीर सिंह उर्फ लाड्डा पुत्र अमरीक सिंह वासी मोहन नगर थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
            जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 14 जुलाई 2022 को मनी पुत्र सतपाल सिंह वासी मोहन नगर थानेसर ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2022 को उसके ताउ गुरदेव सिंह व कोकली पुत्र अमरीक सिंह वासी मोहन नगर कुरूक्षेत्र की दिन के समय आपस में कहासुनी हो गई थी । इसी बात की रंजिश रखते हुए कोकली, लाडा, सुखविन्द्र, बब्बु ने उसके भाई सन्नी के साथ मारपीट की थी । उसके बाद रात के करीब सवा 10 बजे गुरदित्ता पुत्र अनुप सिंह, जसबीर सिंह उर्फ लाडा ,गुरविन्द्र सिंह, कोकली पुत्रान अमरीक सिंह, सिमरनजीत सिंह पुत्र भुपिन्द्र सिंह, सुखविन्द्र सिंह, बब्बु पुत्रान गुरदेव सिंह, मिठ्ठु पुत्र गुलजार सिंह वासीयान मोहन नगर कुरूक्षेत्र उनके घर में घुसकर गाली गचौल करने लगे । उन्होंने उसके पिता जी व माता जी के साथ ईंट व डंडे से मारपीट की । वहां पर काफी भीड इक्टठा हो गई । जिसको देखकर वह जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गये । उसके पिता जी को इलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल में इलाज के लिए ले गये । जिसके ब्यान पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को सौंपी गई ।
            दिनांक 15 जुलाई 2022 को थाना शहर थानेसर के प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम ने सामूहिक हमला करके गम्भीर चोट पंहुचाने के आरोप में जसबीर सिंह उर्फ लाड्डा पुत्र अमरीक सिंह वासी मोहन नगर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया ।