डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर और पार्षद पर पूर्व ठेका कर्मी से मारपीट के आरोप, केस दर्ज
Accused of Assaulting Former Contract Worker in Panchkula
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Accused of Assaulting Former Contract Worker in Panchkula: विधानसभा चुनाव से पहले पंचकूला में बड़ी वारदात हुई है। नगर निगम के डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर अपूर्व चौधरी और पार्षद अक्षयदीप चौधरी पर डंपिंग ग्राउंड और झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड के पूर्व ठेकेदार रवि त्रिवेदी ने मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर अपूर्व चौधरी और पार्षद पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रवि त्रिवेदी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती 13 अगस्त की रात करीब 12 बजे निगम के पार्षद अक्षय चौधरी ने सेक्टर 2 स्थित अपने घर पर बुलाया था। जब वह उनके घर पहुंचा तो अक्षयदीप अपनी गाड़ी में आया। उसके साथ युवक था। जिसके कहने पर वह गाड़ी में अक्षय के साथ जाकर बैठ गया। तब गाड़ी में पार्षद के साथ नगर निगम का डीएमसी अपूर्व चौधरी भी बैठे थे। डीएमसी उसे धमकी दे रहा था। इसके बाद वे सेक्टर 12 सरकारी आवास में गए। वे लोग उसे जबरन घर के अंदर ले गए और उसे लोहे की रोड से पीटा। हमले से बचने के लिए उसने भाग कर जान बचानी चाही और इस बीच उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को खुद के साथ हुई वारदात के बारे में जानकारी दी। अपूर्व के कहने पर कर्मचारी ने कमरे का ताला खोल दिया था। डीएमसी ने उसे रोक कर फिर धमकी दी कि किसी को बताया तो उसे गोली मार दूंगा। जब वह भागने लगा तब पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस उसे सेक्टर 2 पुलिस चौकी लेकर गई और उसका मेडिकल कराया। इसके बाद पुलिस ने बीते दिन केस दर्ज करते हुए कर्मचारी को सुरक्षा दी। दो पुलिस कर्मचारी रवि त्रिवेदी की सुरक्षा में तैनात किए गए।
हालांकि, पार्षद अक्षयदीप चौधरी का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। यह कर्मचारी और डीएमसी का आपसी मामला है।
यह भी पढ़ें: