कुशीनगर नकली नोट कांड: आरोपी का मुख्तार अंसारी से कनेक्शन, कांग्रेस नेता के साथ भी संबंध

कुशीनगर नकली नोट कांड: आरोपी का मुख्तार अंसारी से कनेक्शन, कांग्रेस नेता के साथ भी संबंध

Kushinagar Fake Note Case

Kushinagar Fake Note Case

Kushinagar Fake Note Case: कुशीनगर में नकली नोट तस्करी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. गिरफ्तार आरोपियों में पहले आरोपी औरंगजेब का मुख्तार अंसारी और कांग्रेस पार्टी से भी कनेक्शन निकला है. औरंगजेब की मुख्तार अंसारी के साथ फोटो सामने आई है.

 गिरफ्तार नकली नोट तस्कर औरंगजेब को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का भी करीबी बताया गया है. कुशीनगर पुलिस कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को भी नोटिस देकर पूछताछ करेगी. मीर औरंगजेब खान का नेपाल मूवमेंट भी जांच में सामने आया है.कुशीनगर पुलिस नेपाल में औरंगजेब के मूवमेंट और उसके करीबियों को ट्रैक कर चुकी है.कुशीनगर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है.नेपाल कनेक्शन के साथ साथ प्रयागराज के मदरसा से नकली नोट के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है.

दो दिन पहले हुआ था जाली नोट के कारोबार का खुलासा

दो दिनों पहले कुशीनगर में जाली नोट के कारोबार के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तार दूसरे देशों से भी जुड़े थे. जाली नोटों के तस्करी मामले का मास्टर माइंड समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव रफी खान था.

आरोपियों से चल रही पूछताछ

इस मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से एक नौशाद खान भी समाजवादी पार्टी का नेता था. इन्हीं आरोपियों में एक औरंगजेब भी शामिल था. इस गिरोह में बिहार के सिवान और गोपालगंज के भी कुछ लोग जुड़े थे, जो अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ताकि फरार आरोपियों को पकड़ा जा सके. साथ ही इनके और किन- किन लोगों से कनेक्शन हैं, इसका पता लग सके. 

यह भी पढ़ें:

डासना जेल में फंदे पर लटका मिला कैदी का शव, नाबालिग से रेप के मामले में था बंद

कुशीनगर में नकली नोटों का धंधा करने वाला मुस्‍तकीम एनकाउंटर में घायल, 25 हजार का था इनामी

यूपी में गड्ढा युक्त सड़कों को ठीक करने को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश, 10 अक्टूबर तक दिया टाइम