नाहन जेल से फरार हुआ विचाराधीन बंदी
- By Arun --
- Saturday, 15 Apr, 2023
Accused escaped from jail
जिला सिरमौर के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से आदर्श केंद्रीय कारागार में चोरी के मामले में विचाराधीन आरोपी ( बंदी) के शनिवार सुबह फरार हो गया। विचाराधीन बंदी 8 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन चल रहा था। फरार हुआ बंदी निशात, जोकि हरियाणा के जगाधरी जिला यमुनानगर का रहने वाला है। एक कार चोरी के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहा था।
सुबह करीब 6 बजे हुआ फरार
बंदी सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विचाराधीन बंदी 4 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बताया जा रहा है कि बंदी को दौरे पडा करते थे। जिसको उपचार के लिए पुलिस के द्वारा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। बंदी के फरार हो जाने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के द्वारा बंदी को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी भी कर दी गई है।
उधर आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन के जेल अधीक्षक सुशील ठाकुर ने बताया कि विचाराधीन बंदी 4 अप्रैल को जेल भेजा गया था। बंदी को इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। सिरमौर पुलिस ने फरार ट्रायल बंदी को पकड़ने के लिए जिला में नाकेबंदी कर दी हैं।