हाईवे के लिए एक्वायर होने वाली जमीन का मार्केट के हिसाब से मिले दाम
हाईवे के लिए एक्वायर होने वाली जमीन का मार्केट के हिसाब से मिले दाम
मोहाली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से ज़िले के अलग अलग गांवों में राष्ट्रीय राज्य मार्ग २०५ ए के लिए जमीन एक्वायर की जा रही हैं। लेकिन किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। इस मामले में अब किसान नेता आगे आए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों को मार्केट कीमत के मुताबिक ही मुआवाजा दिया जाए। किसान नेता कुलवंत सिंह तिरपड़ी ने कहा गांवों में ज़मीनों के लिए मुआवज़े का जो अवार्ड सुनाया गया है। उसमें बहुत अंतर है। जब कि ज़िला मोहाली के सभी गांव पेरीफेरी एक्ट के अंतर्गत आते हैं। उन इस मामले को ले कर जल्दी भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल को बुला कर किसानों, ज़मीन मकान मालिकों के साथ मीटिंग करवाई जाएगी जिससे ज़मीन के मार्केट कीमत अनुसार रेट मिल पाए। उन कहा कि रुड़की पुख़्ता की मंडी का यह हाल है कि यहां कल से गेहूू की बोली ही नहीं हुई। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की कि वह हाईवे के लिए एक्वायर की जाने वाली ज़मीन का कीमत मार्केट के हिसाब से तय किए जाए।