लोगों की मांग के मुताबिक बाढ़ड़ा और बादली को फिर दिया जाए पंचायत का दर्जा- हुड्डा
लोगों की मांग के मुताबिक बाढ़ड़ा और बादली को फिर दिया जाए पंचायत का दर्जा- हुड्डा
निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सर्वे और वीडियोग्राफी करवाए सरकार- हुड्डा
21 सिंतबर, चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा सरकार जनभावनाओं को कुचलने का काम कर रही है। इसका ताजा उदाहरण बाढ़ड़ा और बादली में सरकार की जिद में देखने को मिल रहा है। दरअसल इन गांवों से सरकार ने पंचायत का दर्जा छीनकर, नगरपालिका में शामिल कर दिया है। जबकि सरकार को मालूम होना चाहिए कि इन दोनों जगह पर कई दिनों से ग्रामवासी फिर से पंचायत बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। सरकार द्वारा लगातार उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है। इस वजह से गांववालों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
हुड्डा ने कहा कि सरकार के फैसले की वजह से गांवों में सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि इन दोनों जगहों पर नए सिरे से पारदर्शी व निष्पक्ष सर्वे करवाया जाए। सरकार को इसकी वीडियोग्राफी भी करवानी चाहिए। किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करके नए सर्वे में यदि इन दोनों का बहुमत पंचायत बहाली के पक्ष में आता है तो सरकार को सहर्ष जनता का फैसला स्वीकार कर लेना चाहिए।