चाणक्य नीति के अनुसार जिन लोगों में होती है यह 4 बुरी आदतें

चाणक्य नीति के अनुसार जिन लोगों में होती है यह 4 बुरी आदतें उनसे काफी दूरी बनाकर रखनी चाहिए

चाणक्य नीति में चाणक्य ने कुछ ऐसे संकेत बताए हैं जिनकी मदद से इंसान को परखा जा सकता है

Chanakya Niti: चाणक्य जिन्हें विष्णु गुप्त के नाम से भी जाना जाता है, अपने समय के या यूं कहें की चंद्रगुप्त मौर्य के समय के एक महान राजनीतिज्ञ रहे हैं। इनकी कही हुई हर एक बात आज के समय में काफी महत्व रखती है। इनकी कूटनीति और उनके विचार चंद्रगुप्त मौर्य को तो महान बनाया ही परन्तु आज के समय के हिसाब से भी काफी महत्त्व रखता है। चाणक्य ने एक सफल जीवन के लिए उन व्यक्तियों से दूर रहने को कहा है जिनके अंदर 4 बुरी आदतें होती हैं। तो चलिए जानते हैं कि वह आदतें कौन सी है ।

इंसान को परखना हुआ अब आसान

अक्सर घर के बड़े बुजुर्ग कहते हैं की खून का रिश्ता भी अब सगा नहीं रहता। भाई अपने ही भाई का दुश्मन बना हुआ है। ऐसे में किसी पर भी आसानी से भरोसा कर लेना मूर्खता है। लेकिन चाणक्य नीति में चाणक्य ने कुछ ऐसे संकेत बताए हैं जिनकी मदद से इंसान को परखा जा सकता है, और हम जान सकते हैं कि वह इंसान हमारा दोस्त है या फिर दुश्मन।

द्वेष की भावना रखने वाले इंसान है ख़तरनाक

कुछ लोग दूसरों की तरक्की देख काफी जलते हैं। चाहे वह खुद के भाई बहन हो या फिर दोस्त कुछ लोगों की आदत होती है, कि जब वह किसी की तरक्की देखते हैं तो उसकी तरक्की के दुश्मन बन जाते हैं। बुरे व्यक्ति के अंदर द्वेष भावना बहुत गहरी होती है, और यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति ऐसा है, जिसके अंदर आपकी सक्सेस को लेकर द्वेष भावना है तो आपको उससे दूर रहना चाहिए।

अत्यधिक गुस्सा करने वाला नहीं होता अच्छा

वैसे तो घर के बड़े बुजुर्ग हमेशा गुस्से पर काबू करने की सलाह देते हैं। चाणक्य नीति में भी यह बात बताया गया है कि कुछ लोग अपने आप पर काबू नहीं कर पाते और अक्सर गुस्से में सामने वाले व्यक्ति की बेइज्जती कर देते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो लोग आपके मेंटल पीस को बुरी तरह प्रभावित करते हैं।

चापलूस व्यक्ति से दूर रहें

जो लोग सिर्फ अपना मतलब सिद्ध करने के लिए चापलूसी करते हैं उनसे दोस्ती बढ़ाना भी काफी खतरनाक साबित हो सकता है। अपने मतलब के लिए चापलूसी करने वाला व्यक्ति हमेशा गलत सलाह देता है। इस प्रकार के व्यक्तियों से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

नीचा दिखाने की आदत वाले व्यक्ति

कई बार दोस्त या फिर रिश्तेदार आपकी तरक्की देख या फिर आपके स्ट्रगल के दिनों में आपको नीचा दिखाने लगते हैं। मोटिवेट करने की बजाय हमेशा आपकी बेइज्जती करते हैं, तो ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए।